PM Kisan State Transfer Kaise Kare? : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है (PM Kisan Yojana) छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत ही बड़ी राहत है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती है.कई बार ऐसा होता है कि भारत के किसान एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट हो जाते हैं – जैसे नौकरी, खेती-बाड़ी या पारिवारिक और निजी कारणों से, ऐसे में उन्हें पीएम किसान पोर्टल पर अपनी स्टेट (State) बदलने की ज़रूरत पड़ती है।
अगर आप भी PM Kisan में State Change करना चाहते है और प्रोसेस जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको समर्पित है, आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएँगे की कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन के तहत PM Kisan State Change Online किया जाता है पूरी जानकारी के लिए पोस्ट PM Kisan State Change Kaise Kare? को पूरा पढ़े.
Table of Contents
पीएम किसान में स्टेट बदलना क्यों ज़रूरी है?
PM Kisan State Transfer Kaise Kare? : भारत के किसान को राज्य बदलने की आवश्यकता कई वजहों से हो सकती है, जैसे – नौकरी, खेती-बाड़ी या पारिवारिक और निजी कारणों से, ऐसे में उन्हें पीएम किसान पोर्टल पर अपनी स्टेट (State) बदलने की ज़रूरत पड़ती है।
उदहारण के लिए समझते है – मान लीजिए कि आपने अपना पंजीकरण उत्तर प्रदेश में कराया था, लेकिन अब आप अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र में बस गए हैं और वहां खेती कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप पुरानी जानकारी के आधार पर योजना में बने रहेंगे तो किस्त का पैसा आपके बैंक खाते में नहीं आएगा क्योंकि आपकी ज़मीन अब दूसरे राज्य में है और वहां के रिकॉर्ड से लिंक नहीं है।
यानी अगर आपने किसी कारन से राज्य बदला है, तो PM-Kisan Portal पर भी आपको अपना राज्य अपडेट करना जरूरी है, तभी आप अगले राज्यों में भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। नहीं तो PM किसान का क़िस्त आपको नहीं मिलेगा ऐसे परिस्थति में आपको बिना समय गवाए अपना PM Kisan Satate Trasfer डिटेल्स अपने PM Kisan रजिस्ट्रेशन में अपडेट कर लेना चाहिए ताकि बिना किसी रुकावट के आप PM किसान का बेनिफिट लेते रहे.
आपको बता दू PM Kisan State Transfer Kaise Kare करना बहुत आसान है उसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर की चक्कर काटने की जरुरत नहीं बस निचे दिए ऑनलाइन प्रोसेस को ध्यान से पढ़े और खुद ही घर बैठे मोबाइल से Apply कर सकते है.
👉 Also Read : PM Kisan Mobile Change Online : पीएम किसान में रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
PM Kisan State Change करने का ऑनलाइन तरीका
PM Kisan State Trasnfer Kaise Kare? : भारत सरकार ने यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी है, जिससे किसान खुद से ही अपना स्टेट ट्रांसफर रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। नीचे हम इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं: ऑनलाइन प्रोसेस को ध्यान से पढ़े
PM Kisan State Change के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
PM Kisan State Transfer Kaise Kare : अगर आप पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन में अपना राज्य बदलना (State Change) चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे।
- आधार कार्ड < यह आपकी पहचान और पते का सबसे बड़ा प्रमाण है।रजिस्ट्रेशन और राज्य बदलने दोनों के लिए आधार कार्ड New State Me Update अनिवार्य है।
- पता प्रमाण (Address Proof) – जरूरत पड़ने पर वोटर आईडी, राशन कार्ड, बिजली बिल या अन्य सरकारी दस्तावेज़। _ यह दिखाने के लिए कि आप नए राज्य में शिफ्ट हो चुके हैं।
- जमीन के कागज (खसरा-खतौनी / भूमि रिकॉर्ड) : यह साबित करता है कि आप किसान हैं और भूमि आपके नाम पर है। नए राज्य के कृषि विभाग को यह डॉक्यूमेंट देना ज़रूरी होता है।
- बैंक पासबुक / बैंक अकाउंट डिटेल : किस्त सीधे बैंक खाते में आती है, इसलिए सही बैंक डिटेल होना जरूरी है। पासबुक या बैंक स्टेटमेंट की कॉपी अपलोड/जमा करनी पड़ सकती है। याद रहे बैंक आधार से लिंक हो और DBT Active होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर फॉर OTP वेरिफिकेशन (SMS अलर्ट) के लिए यह वही मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार और बैंक से लिंक है।
PM Kisan State Transfer Request Online कैसे करें?
PM Kisan State Transfer Kaise Kare : भारत सरकार ने यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी है, जिससे किसान खुद से ही अपना स्टेट ट्रांसफर रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। नीचे हम इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं:
चरण 1: पीएम किसान पोर्टल पर जाएं
- सबसे पहले गूगल पे PM किसान योजना या https://pmkisan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहाँ आपको होम पेज पर आपको “Farmers Corner” का विकल्प मिलेगा।
- आपको “Farmers Corner” का विकल्प में स्टेट ट्रासंफर रिक्वेस्ट ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

- अब आपको PM किसान Address Correction Form ऑप्शन दिखाई देगा, इस फॉर्म में डिटेल्स भरने के लिए सबसे पहले हमे लॉगिन करना पड़ेगा.
- लॉगिन करने के लिए PM किसान रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर भरके आधार OTP से Validate करके लॉगिन कर लेना होगा.
अब आपके सामने आपका पूरा PM Kisan का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां आप अपना नया एड्रेस डॉक्यूमेंट के हिसाब से State और District बदल कर सही Save कर देना है.और आपको दिए हुए एड्रेस के हिसाब से डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है.
Also Read : PM Kisan Mobile Change Online : पीएम किसान में रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
PM Kisan State Change के बाद क्या होगा?
अगर आपका डॉक्यूमेंट और Land Sedding और KYC प्रॉपर सही तरीके से होगा तो आपका डाटा आपकी जानकारी नए राज्य के कृषि विभाग को वेरिफिकेशन के लिए चली जाएगी।
अगर सारा डॉक्यूमेंट सही और वैलिड रहा तो वहाँ नए राज्य के कृषि विभाग वेरिफिकेशन के बाद आपका नाम नए राज्य के जिला और गांव के PM Kisan Beneficiary List में जोड़ देंगे.
इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर आपको राज्य बदलाव की सूचना प्राप्त हो जाएगी, अब आपकी किस्त नए राज्य के आधार पर जारी होगी, इस तरह आप घर बैठे अपना PM Kisan Yojana State Change घर बैठे कर सकते है.
PM kisan State Change Offline Process : ऑफलाइन स्टेट ट्रांसफर
PM Kisan State Transfer Kaise Kare ? : अगर आपके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है या कई बार तकनीकी दिक्कत या डाटा Mismatch की वजह से किसान ऑनलाइन State Change या एड्रेस चेंज ऑनलाइन नहीं कर पाते। ऐसे में आप निचे दिए प्रोसेस से आसानी से ऑफलाइन स्टेट / एड्रेस चेंज कर सकते है.
अपने ग्राम पंचायत/CSC सेंटर से संपर्क करें।
अगर किसी वजह से आपका PM किसान एड्रेस चेंज ऑनलाइन नहीं हो पाया तो आपको परेशाान होने की जरुरत नहीं आप अपने ग्राम पंचायत या CSC सेंटर से संपर्क करके ऑफलाइन प्रोसेस के तहत PM Kisan State Transfer रिक्वेस्ट दे सकते है.
या आप संबंधित राज्य के कृषि विभाग जाकर एप्लीकेशन जमा कर सकते है, बस आपको अपना नई अपडेट किया हुआ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नए राज्य की जमीन का रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी) लेकर जाएं जाना होगा और ओर्जिनल डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद Officer आपका एप्लीकेशन जमा करके कुछ दिनों में PM Kisan State Transfer Online / एड्रेस चेंज कर देंगे.
PM Kisan Address / State Change Request Status Check
PM Kisan State Transfer Kaise Kare : PM किसान Yojana एड्रेस या स्टेट चेंज स्टेटस देखने के लिए आपको अपना PM किसान रजिस्ट्रेशन लॉगिन करना होगा.
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें।
- यहाँ होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा। और आपको Know Your Status पर क्लिक करे.
- यहां अपना Aadhaar Number या PM किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भरके । कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपका पूरा PM Kisan का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा यहाँ आप PM किसान रजिस्टर एड्रेस /स्टेट ट्रांसफर स्टेटस देख सकते है
PM Kisan Helpline Number
अगर आपको PM किसान योजना से संबधित कोई भी समस्या होती है तो आप सीधे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –
PM Kisan Toll Free Number : 1800-180-1551
PM Kisan Helpline Number : 011-23381092
PM Kisan Helpline Email – pmkisan-ict@gov.in
FAQ
क्या PM Kisan में State Change Online संभव है?
हां, अब आप pmkisan.gov.in पोर्टल से ऑनलाइन PM Kisan State Change कर सकते हैं।
PM किसान State Change करने के बाद किस्त कब मिलेगी?
वेरिफिकेशन पूरा होने के 1-3 महीने के भीतर अगली किस्त मिलनी शुरू हो जाती है।
क्या PM Kisan State Change के लिए नया रजिस्ट्रेशन करना होगा?
नहीं, पुराने रजिस्ट्रेशन से ही डाटा को अपडेट किया जा सकता है।
क्या CSC सेंटर से State Change रिक्वेस्ट दिया जा सकता है
हां, आप अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर State और District बदल सकते हैं।
अगर PM किसान State Change Pending दिखा रहा है तो क्या करें?
इस स्थिति में आपको अपने राज्य के कृषि विभाग या PM Kisan हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए
निष्कर्ष
PM Kisan State Transfer Kaise Kare करना अब बहुत आसान हो गया है। अगर आप नए राज्य में शिफ्ट हो गए हैं या रजिस्ट्रेशन में गलती हो गई है, तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप pmkisan.gov.in पोर्टल से ऑनलाइन ऊपर बताये प्रोसेस से या CSC सेंटर के जरिए आसानी से राज्य बदल सकते हैं। अगर आप सही समय पर State Update या KYC अपडेट करते रहेंगे तो बिना किसी परेशानी के इस योजना का लाभ आपको जब तक सरकारी चाहेगी आपको PM किसान योजना का लाभ मिलता रहेगा
उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप ये आर्टिकल निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके अपने दोस्तों और परिवार में जरूर शेयर करे ताकि जरुरी जानकारी सब तक पहुंचे.
