Voter List Me Name Kaise Jode Bihar : भारत में हर नागरिक को मतदान करने का अपना एक विशेष अधिकार है, और इसके लिए नई मतदाता सूची (Voter List) में आपका नाम होना बहुत जरूरी है।अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आप चाहते हैं कि आपका भी नाम 2025 की नई बिहार वोटर लिस्ट में जुड़ जाए,तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में हम आपको वो सभी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे – कौन आवेदन कर सकता है, किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस क्या है, और साथ ही यह भी, कि नाम जुड़ा है या नहीं, कैसे चेक करें। सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.
Table of Contents
Bihar New Voter ID Card Apply Online 2025
Voter List Me Name Kaise Jode Bihar : बिहार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पे आपको ध्यान देना होगा,ताकि आपका वोटर id कार्ड बिना किसी रुकावट के आपके पास मिल जाये ,जिससे आप आने वाले Bihar Election 2025 चुनाव में अपना मत दे सके.
बिहार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की पात्रता (Eligibility)
बिहार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं:
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक हों।
- आपका स्थायी पता बिहार राज्य का ही होना चाहिए।
- पहले से किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में आपका नाम दर्ज न हो। नहीं तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जायेगा
Documents Required For Voter Id Card Online Bihar
Voter List Me Name Kaise Jode Bihar : बिहार वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइनबिहार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आपको ये सभी डॉक्यूमेंट्स चाहिए : जैसे
- आयु प्रमाण पत्र (Age Proof): जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट या पासपोर्ट , पैन कार्ड या आधार कार्ड भी चलेगा.
- पहचान प्रमाण पत्र (ID Proof): आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी दस्तावेज जिसमे आपका नाम और पता लिखा हो.
- पता प्रमाण पत्र (Address Proof): बिजली बिल, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, अगर किराये पे रहते है तो रेंट एग्रीमेंट With Police NOC आदि।
- पासपोर्ट साइज फोटो : White बैकग्रांड के साथ ( पासपोर्ट साइज फोटो White बैकग्रांड के साथ ( Photo क्लियर होना चाहिए,फोटो बिना चस्मा, ताकि फोटो की पहचान अच्छे से की जा सके).
Bihar Voter Id Apply Online – बिहार वोटर Card ऑनलाइन आवेदन
How to add name online in Bihar voter list 2025 : आपको बता दू बिहार वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का सबसे आसान और जल्दी तरीका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा का है। इसमें बिना किसी बिचौलिया / एजेंट के सीधे ऑनलाइन प्रोसेस के तहत आपका Bihar New Voter Registeration Application मोबाइल से प्रोसेस करके ऑनलाइन New एप्लीकेशन जमा कर सकते है.
ऑनलाइन नई वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) या Bihar CEO Website का उपयोग करके आप घर बैठे अप्लाई कर सकते है.
- सबसे पहले Google और किसी Web Browser के माध्यम से NVSP पोर्टल या CEO Bihar Website पर जाएं।
- आपको Signup ऑप्शन पे क्लिक करके सबसे पहले User ID क्रिएट करना होगा, फिर आपको वही यूजर ID और पासवर्ड के भरके sign कर लेना होगा.
- Sign करके लॉगिन करने पे आपको निचे दिए Dashbord वाले ऑप्शन में से New Voter Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
Also Read – Voter Id Kaise Banaye 2025: घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई

- “New Voter Registration (Form 6)” चुनें। और फॉर्म में पूछे हुए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम ,पता,Email मोबाइल नंबर ,आधार नंबर,लिंग,Declaration को सही से भरे, और.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें जैसे – Address Proof , Id proof और रिलेशन प्रूफ
- अब फॉर्म में भरे हुए डिटेल्स को दोबरा चेक करके सबमिट करें, और Reference ID नंबर सुरक्षित रखें ये Reference ID आपको आपके एप्लीकेशन स्टेटस देखने को लगेगा.
- अब फॉर्म में भरे हुए डिटेल्स को दोबरा चेक करके सबमिट करें, और Reference ID नंबर सुरक्षित रखें ये Reference ID आपको आपके एप्लीकेशन स्टेटस देखने के टाइम काम आएगा.

Bihar Voter id Application Status Check – करने का तरीका
Voter List Me Name Kaise Jode Bihar : सबसे पहले आपको NVSP पोर्टल से (National Voters’ Service Portal) NVSP पोर्टल पर जाएं।
Track Application Status ऑप्शन चुनें।
अपना Reference ID / Application Number डालें।

“Track Status” पर क्लिक करें।
👉 यहाँ आपको पता चल जाएगा कि आपका आवेदन Pending है, Verification में है या Approved हो चुका है।
⚡ ध्यान दें:
- Reference ID वही है जो आपको फॉर्म भरने के बाद मिला था।
- अगर स्टेटस Application Approved है तो कुछ ही दिनों में आपका Voter ID Card आपके Ghar ke पते पर पहुंच जाएगा।
बिहार वोटर कार्ड ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (Offline Process)
Voter List Me Name Kaise Jode Bihar : अगर आपका वोटर कार्ड एप्लीकेशन ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तो ऑफलाइन भी आप नाम जोड़ सकते हैं। आइये जानते है कैसे ?
स्टेप्स:
- आप नजदीकी ब्लॉक ऑफिस / निर्वाचन कार्यालय / बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) या आप CSC सेंटर संपर्क करें।
- वहाँ से Form 6 प्राप्त करें।
- उसमें सभी जानकारी सही-सही भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी लगाएं और जमा करने से पहले भरे हुए जानकरी को चेक करे
- और भरे हुए फॉर्म को BLO या निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दें। और फॉर्म जमा करने का Acknowldge कॉपी मांगे.
- BLO या निर्वाचन अधिकारी आपके जमा किये हुए फॉर्म को चेक करके वोटर कार्ड जारी कर देंगे.
Bihar Voter List Me नाम जुड़ा है या नहीं, कैसे चेक करें?
How to Check Name in Bihar Voter List 2025 वोटर कार्ड बनने के बाद यह जानना भी जरूरी है कि आपका नाम वाकई वोटर लिस्ट में जुड़ा है या नहीं।
चेक करने का तरीका:
- सबसे पहले Google पे आपको Electoral Search Portal लिख कर सर्च करना है.
यहाँ आपको 3 तरीके मिलेंगे वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए –
- Search by Details (नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, लिंग, जिला आदि भरें)
- Search by EPIC Number (आपका वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें)
- Search by Mobile Number ( आपका वोटर कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर )
ऊपर दिए 3 में से कोई एक ऑप्शन में पूछे गए डिटेल्स को भरके “Search” पर क्लिक करें।

अगर आपका नाम बिहार वोटर लिस्ट में जुड़ा है तो पूरी डिटेल्स आपको डिस्प्ले हो जायेगा इस प्रोसेस से आप घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है
बिहार Voter ID Complaint करने के तरीके
Bihar voter helpline complaint online : बिहार Voter ID Complaint करने के तरीके बहुत आसान है आप मोबाइल से ऑनलाइन Bihar Voter id complaint कर सकते है तो आइये जानते है- कैसे
- सबसे पहले NVSP Portal से कंप्लेंट NVSP पोर्टल पर जाएं।
- होम पेज पर Services वाले ऑप्शन में “रजिस्टर कंप्लेंट” पर क्लिक करें।
- BIhar Voter Id Complainant डिटेल्स फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और शिकायत लिखें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स (जैसे Voter ID कॉपी, Address Proof) अपलोड करें।
सबमिट करने के बाद आपको एक Reference ID मिलेगा।
👉 इस Reference ID से आप Complaint Status ट्रैक कर सकते हैं।
Bihar Voter ID Toll Free Number
Contact नंबर – 1950 (Toll-free Number)
ईमेल – complaints@eci.gov.in
निष्कर्ष
ऊपर बताये पोस्ट में मैंने बिहार वोटर लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे जोड़ना अब बहुत आसान प्रोसेस को समझाया है साथ ही Bihar Voter Id रेलेटेड कंप्लेंट कैसे करना है इसकी भी जानकारी दी है उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आएगा आप इस अर्तिक्ले से अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर को जरूर शेयर करे ताकि ये जानकारी सब तक पहुंच सके.
FAQ- जनरल प्रश्न
बिहार नई वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कौन पात्र है?
उत्तर: कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और जो बिहार का स्थायी निवासी है,वह वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकता है।
BIhar Voter List 2025 वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं?
उत्तर: अपना पहचान प्रमाण (आधार, पैन), पते का प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल), उम्र का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं मार्कशीट) और पासपोर्ट साइज फोटो।
बिहार वोटर लिस्ट 2025 में नाम जोड़ने का ऑनलाइन तरीका क्या है?
उत्तर: NVSP पोर्टल या CEO Bihar, वेबसाइट पर जाकर Form 6 भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है या नहीं, कैसे पता करें?
Electoral सर्च वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, जन्मतिथि या EPIC नंबर डालकर ,या मोबाइल नंबर भरके चेक कर सकते हैं।
