HDFC Bank Me Online Complaint kaise Kare : घर बैठे HDFC Bank में कंप्लेंट कैसे करें?

HDFC Bank Me Online Complaint : नमस्कार दोस्तों अगर आप HDFC Bank के खाता धारक है और आप HDFC BANK के किसी भी प्रोडक्ट को लेकर कंप्लेंट या सुझाव देना चाहते है, तो ये आर्टिकल आपको समर्पित है.

इस आर्टिकल में HDFC बैंक में घर बैठे ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे रजिस्टर किया जायेगा आपको कम्प्लीट डिटेल्ड के साथ बताया गया है. बहुत लोगो को सही तरीके से कंप्लेंट प्रोसेस न पता होने से वो बैंक के चक्कर काटते रहते है, लेकिन आज आपको इस आर्टिकल में HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare पूरी डिटेल्स के साथ आर्टिकल में बताया है, उम्मीद है ये आर्टिकल से आपकी मदद होगी

HDFC Bank Complaint Online Hindi

HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare? : जब हम HDFC बैंक के प्रोडक्ट जैसे – सेविंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड , लोन , फास्टैग ,फ़ोन बैंकिंग नेट बैंकिंग, HDFC बैंक UPI जैसे सर्विस को यूज़ करते है तो कभी -कभी सर्विस में प्रॉब्लम आती है, तो हम अपने नजदीकी HDFC ब्राँच में विजिट करके हेल्प डेस्क पे जाकर अपने प्रॉब्लम को शेयर करते है, वहा हेल्प डेस्क टीम आपको ऑफलाइन कंप्लेंट फॉर्म भरने को कहते है.

कंप्लेंट फॉर्म भर कर सबमिट करने के बाद भी कभी – कभी प्रॉब्लम को सॉल्व करने में देरी होती है, उसका एक मात्र रीज़न है कंप्लेंट फॉर्म इधर – उधर हो जाना. यहाँ मै आपको बताना चाहूंगा जब तक आपके कंप्लेंट फॉर्म को HDFC हेल्प डेस्क से स्कैन करके HDFC Back ऑफिस टीम के पास नहीं जायेगा तब तब आपका बैंकिंग प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होगा.

लेकिन आज आप इस आर्टिकल के मदद से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये डायरेक्ट HDFC Bank Me Complaint Online कंप्लेंट फॉर्म भरके कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है, कंप्लेंट रजिस्टर होने के तुरंत बाद आपको कंप्लेंट नंबर आपके रजिस्टर्ड ईमेल Id और मोबाइल नंबर पे प्राप्त हो जायेगा, जिससे आप ये कन्फर्म हो सकते है की आपका कंप्लेंट रजिस्टर कर लिया गया है.

ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर करने के बाद 48 Hours में आपके बैंकिंग रिलेटेड जो कंप्लेंट होगा उसे सॉल्व कर दिया जायेगा.

HDFC Bank Complaint Online Process

HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare : – एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर कैसे होगा निचे इस आर्टिकल में आपको स्टेप By स्टेप प्रोसेस बताया गया है .

Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पे HDFC Bank – Complaint Online लिख कर सर्च करना है. या आप डायरेक्ट इस लिंक पे क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है – Click Here

HDFC Bank Online Complaint
HDFC Bank Online Complaint

Step -2 यहाँ आपको HDFC BANK के प्रोडक्ट / सर्विस को सेलेक्ट करना होगा जिसको लेकर आप ऑनलाइन कंप्लेंट करना चाहते है . Example -(Credit Card,Debit Card , Saving Account, Demat , Fastag ,Home Loan , Etc )

HDFC Bank Online Complaint
HDFC Bank Online Complaint

Step-3 अब यहाँ निचे आपको सेलेक्ट किये हुए प्रोडक्ट / सर्विस में क्या प्रॉब्लम है. दिए हुए ऑप्शन में से सेलेक्ट करना होगा.

HDFC Bank Online Complaint
HDFC Bank Online Complaint

Step – 4 अब आपको HDFC Bank Online Complaint फॉर्म में आपके पर्सनल डिटेल्स जैसे ,नाम, मोबाइल नंबर ईमेल id जैसे डिटेल्स को भरना होगा, जिससे बैंक ऑफिसर आपको कांटेक्ट कर सके और आपकी प्रॉब्लम को बेहतर तरीके से समझ सके.

यहाँ निचे दिए बॉक्स के अंदर आपको HDFC प्रोडक्ट & सर्विस में क्या प्रॉब्लम है उसको आपको टाइप करके लिखना होगा जिससे बैंक ऑफिसर आपके बैंकिंग समस्या को बारीकी से समझ सके. इसके बाद आपको HDFC बैंक अकाउंट और ब्राँच को मेंशन करना होगा.

अगर आपके पास कोई बैंकिंग / सर्विस Error का स्क्रीन शॉट होगा तो उसे आप अपलोड कर सकते है.

Step -5 अब आपको अपने सारे डिटेल्स को एक बार क्रॉस चेक करके ऑनलाइन कंप्लेंट फॉर्म को सबमिट कर देना होगा. अगर आपका कंप्लेंट फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो गया होगा तो आपको ईमेल और मोबाइल पे ऑनलाइन क्लेम नंबर मिल जायेगा, कंप्लेंट रजिस्टर करने के 24 तो 48 Hours में आपका बेकिंग प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया जायेगा.

HDFC Bank Online Complaint
HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare ( Education Perpose Only )

Note – आपको HDFC कंप्लेंट स्टेटस देखने के लिए आपको गूगल पे HDFC Complaint Tracking लिख कर सर्च कर सकते है. या फिर Click Here पे क्लिक करके प्राप्त कंप्लेंट नंबर को एंटर करके अपने कंप्लेंट स्टेटस को देख सकते है.

HDFC Bank Online Complaint
HDFC Bank Online Complaint

HDFC Bank Grievance Online Kaise Kare ?

HDFC Write to Grievance Redressal Officer – आप चाहे तो ऊपर बताये Same प्रोसेस को फॉलो करके HDFC ऑफिसर को ऑनलाइन डायरेक्ट कंप्लेंट कर सकते है. Click Link

अगर आपको लगता है आपके HDFC बैंकिंग प्रॉब्लम को सॉल्व होने में देरी हो रही है तो आप मैनेजिंग डायरेक्टर डेस्क पे अपना कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है Click Link

HDFC Write to Managing Director : यहाँ मैनेजिंग डायरेक्टर डेस्क पे कंप्लेंट करने पर 24 Hours के अंदर आपके HDFC बैंकिंग रेलेटेड सभी प्रॉब्लम को 1 दिन में सॉल्व कर दिया जायेगा.

HDFC Bank Grievance Redressal – Escalation Matrix / HDFC Bank Helpline Numbers: 1800 1600 /1800 2600

HDFC Bank Complaint Email Id

Retail Banking / ATM/Debit Cards / Mutual Fund: support@hdfcbank.com

Loans / Advances / Advance against shares: loansupport@hdfcbank.com

Credit Cards: customerservices.cards@hdfcbank.com

Depository Services: infodp@hdfcbank.com

यदि शिकायत दर्ज करने के 30 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता है, या आपको को संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो आप आरबीआई द्वारा प्रदान किए गए बैंकिंग लोकपाल के पास निचे दिए ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रोसेस के जरिये शिकायत उठा सकते है।

HDFC Escalation to Ombudsman

Banking Ombudsman Contact Details: बैंकिंग Ombudsman कांटेक्ट डिटेल्स.

Contact details of the Central BO Office

Complaint lodging portal of the Ombudsman LinkClick Here

How to File a Complaint RBI – Learn Process Youtube Link Click Here

Offline Complaint Forms – Click Here

Physical complaint (letter/post) in the form as specified in Annexure ‘A’ in the Scheme to “Centralised Receipt and Processing Centre, 4th Floor, Reserve Bank of India, Sector -17, Central Vista, Chandigarh – 160017”

HDFC Bank Toll-free number: 14448

​​Note – याद रहे किसी भी लिंक पे पर्सनल डिटेल्स भरने से पहले HDFC डोमिन को वेरीफाई जरूर करे.

Also Read: पैन आधार लिंक है या नहीं ऐसे चेक करे

FAQ

HDFC Bank Online Complaint Offical Website Kya Hai ?

HDFC Bank Online Online Complaints/Query/Request Form https://leads.hdfcbank.com/applications/webforms/apply/complaint_form_new.asp

HDFC complaint email ID Kya Hai ?

HDFC Bank Complaint Email Id is – support@hdfcbank.com

Hdfc customer care toll free number: 24×7

1800 1600 / 1800 2600

HDFC Bank Complaint Toll-Free नंबर क्या है?

HDFC Bank Complaint Toll-Free 1800 1600 / 1800 2600

HDFC Bank Me Complaint का समाधान कितने दिनों में होता है?

HDFC Bank Me आमतौर पर 7-10 कार्यदिवस में, लेकिन अधिकतम 30 दिन।

क्या बिना HDFC BANK अकाउंट नंबर के Complaint दर्ज हो सकती है?

नहीं, HDFC Bank अकाउंट से जुड़ी शिकायत के लिए अकाउंट डिटेल जरूरी है।

निष्कर्ष

HDFC बैंक में अपनी शिकायत कैसे करे इस पर डिटेल्स के साथ प्रोसेस बताया है उम्मीद करता हु आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा,आप निचे दिए अपने पसंदीदा सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है जिससे और लोगो को भी मदद मिल सकते ,किसी भी प्रश्न या सुझाव् के लिए हमे कमेंट या ईमेल करे.

इस आर्टिकल में बताए गए तरीके केवल संदर्भ और मार्गदर्शन हेतु हैं। किसी भी बैंकिंग प्रक्रिया या शिकायत दर्ज करने के लिए हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, ग्राहक सेवा या अधिकृत शाखा का ही उपयोग करें।

अस्वीकरण (Disclaimer)

यह Article / सामग्री केवल शैक्षिक और जानकारीपूर्ण उद्देश्यों के लिए तैयार की गई है। इसमें दी गई जानकारी का किसी व्यक्ति,संस्था, कंपनी या समुदाय को आहत करने, बदनाम करने या नुकसान पहुँचाने का कोई उद्देश्य नहीं है।

यहाँ प्रयुक्त नाम, लोगो, ब्रांड, चिन्ह या अन्य जानकारी केवल शैक्षिक संदर्भ एवं जागरूकता हेतु प्रयोग की गई है। सभी ट्रेडमार्क और बौद्धिक संपदा उनके संबंधित मालिकों की संपत्ति हैं। हम जानकारी को सही और अद्यतन रखने का प्रयास करते हैं,

कुछ सामग्री केवल शैक्षिक प्रयोजनों के लिए “Fair Use” के अंतर्गत प्रयोग की गई है। सभी अधिकार उनके संबंधित मालिकों के पास सुरक्षित हैं।

पाठक/दर्शक अपनी परिस्थिति अनुसार स्वयं निर्णय लें। किसी भी प्रकार की वित्तीय, कानूनी, चिकित्सकीय या अन्य पेशेवर सलाह के लिए हमेशा योग्य विशेषज्ञ से संपर्क करें।

इस आर्टिकल में बताए गए तरीके केवल संदर्भ और मार्गदर्शन हेतु हैं। किसी भी बैंकिंग प्रक्रिया या शिकायत दर्ज करने के लिए हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, ग्राहक सेवा या अधिकृत शाखा का ही उपयोग करें।

पाठक/दर्शक से अनुरोध है कि वे किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले अपना विवेक और सतर्कता अपनाएँ।…Thankyou

Leave a Comment