Ration Card Se Online Name Delete Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने राशन कार्ड मे किसी भी फॅमिली मेंबर का नाम हटाना/ डिलीट करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपको समर्पित है। आज आपको इस आर्टिकल में राशन कार्ड में मेंबर / यूनिट को कैसे घर बैठे मोबाइल से हटाना/ डिलीट करना है, हम आपको इस इस लेख में पूरी जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से घर बैठे बिना सरकारी ऑफिस के चक्कर काटे राशन कार्ड मेम्बर को डिलीट कर सकते है.
ये प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है, पूरी जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को धैर्यपूर्वक पढ़ना होगा ताकि पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें, तो आइये विस्तार से समझते है .
Table of Contents
राशन कार्ड में फॅमिली मेंबर का नाम डिलीट कब होता है : Ration Card Name Remove Online
Ration Card Se Online Name Delete Kaise Kare : राशन कार्ड में फॅमिली मेंबर का नाम डिलीट के बहुत से कारन हो सकते है इनमे से तीन प्रमुख कारन होते है जिसमे ज्यादातर लोग राशन कार्ड में फॅमिली मेंबर का नाम डिलीट करते है.
- शादी के बाद राशन कार्ड से नाम डिलीट करना
- फॅमिली मेंबर में किसी का मृत्यु हो जाने पे उस मेंबर का नाम राशन कार्ड से डिलीट करना
- राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए मौजूदा राशन कार्ड से नाम डिलीट करना
राशन कार्ड में नाम डिलीट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
शादी के बाद राशन कार्ड से नाम डिलीट के लिए डॉक्यूमेंट लिस्ट
- आधार कार्ड
- मैरिज सर्टिफिकेट या शादी का कार्ड
- Affidevit /या कोटेदार द्वारा दिया लेटर
- नया एड्रेस प्रूफ
फॅमिली मेंबर में किसी का मृत्यु हो जाने पे उस मेंबर का नाम राशन कार्ड से डिलीट
- मृतक आधार कार्ड
- मृतक प्रमाणपत्र
- Affidevit /या कोटेदार द्वारा दिया लेटर
राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए मौजूदा राशन कार्ड से नाम डिलीट करना
इस प्रकिया में जब कोई व्यक्ति काम के तलाश में एक शहर से दूसरी शहर जाता है तो नए शहर ने राशन कार्ड बनवाने के लिए पुराने राशन कार्ड में नाम कटवाना पड़ता है, जिसके लिए आपको ब्लॉक से या तहसील से रिक्वेस्ट लेटर देकर आवेदन करना पड़ता है तब ब्लॉक / तहसील के तरफ से आपसे पूरी डिटेल्स ली जाती है, जैसे -राशन कार्ड में नाम कटाने का कारन और नए शहर की जानकारी जैसे और भी जरूर जानकारी देकर ब्लॉक या तहसील से एक लेटर मिलता है, उस लेटर को लेकर आपको अपने नए शहर में राशन कार्ड आवेदन के टाइम देना होगा तभी आप नया राशन कार्ड बना सकते है.
- आधार कार्ड
- मैरिज सर्टिफिकेट या शादी का कार्ड ( If applicable)
- Affidevit /या कोटेदार द्वारा दिया लेटर
- नया एड्रेस प्रूफ, Electricty , Gharpatti, Gas Pavti
Ration Card Member Delete Online
अपने राशन कार्ड मे किसी भी फॅमिली मेंबर का नाम हटाना/ डिलीट करना चाहते है, तो आपको निचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा, तो चलिए शुरू करते है,
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल Playstore ओपन कर लेना है
- इसके बाद Play Store में Mera Ration 2.0 को इंस्टाल कर लेना है
- अब आपको मेरा राशन 2.0 App को Open कर लेना है,
- आप जैसे APP को ओपन करेंगे आपको निचे कुछ कुछ इस तरीके का डैशबोर्ड दिखाए देगा.
- अब आपको इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए आपको Beneficiary Users वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको राशन कार्ड में पहले से मेंबर में से किसी एक मेंबर के आधार कार्ड नंबर डालकर OTP के लिए सबमिट करना होगा
- अब मेंबर के आधार से लिंक मोबाइल पे OTP आएगा उस OTP को भरके सबमिट पे क्लिक कर देना है
- अब आपको MPIN क्रिएट करने के लिए ऑप्शन आएगा यहाँ आपको 4 डिजिट का MPIN सेट कर लेना है ताकि भविस्य में इस Aplication में लॉगिन के लिए बार – बार आधार OTP नहीं भरना पड़े
- अब आपको जो MPIN अभी बनाया उस MPIN को Verify पर क्लिक कर देना है
- अब आप अपने राशन कार्ड में लॉगिन हो जायेंगे , यहाँ आपको आपका सबसे पहले स्मार्ट राशन कार्ड दिखाई देगा
- अब आपको एप्लीकेशन के बाये तरफ ऊपर 3DOT पे क्लिक करना होगा,तो आपको कुछ इस तरीके का डिटेल्स दिखाई देगा (उदाहरण के लिए निचे देखे )
- अब आपको Manage Family Details वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा
- यहाँ आपको राशन कार्ड में सभी Family मेंबर के लिस्ट दिखाई देगा.
- यहाँ आपको View Edit & Delete ऑप्शन दिखाई देगा
- अब आपको जिस मेंबर को डिलीट करना है उस मेंबर पे डिलीट वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
- अब यहाँ आपसे नाम डिलीट का कारन पूछा जायेगा जैसे डेथ ,या शादी जैसे ऑप्शन में से आपको सेलेक्ट करना है और जो जानकारी आपसे मांगा जायेगा आपको फॉर्म के हिसाब से जानकारी दर्ज़ कर देना है,
- फॉर्म में पूछे गए जानकारी को दर्ज़ करने के बाद आपको फॉर्म में भरे डिटेल्स को अच्छे से चेक करके Online Form को सबमिट कर देना है.
- सबमिट करने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पे Request ID SMS आता है,
- अब आपका फॉर्म District Food Supply Officer के पास वेरिफिकेशन के लिए जाता है
- यहाँ फॉर्म में पूछे गए जानकारी सही पाया जायेगा तो District Food Supply Officer के द्वारा राशन कार्ड में मेंबर नाम डिलीट कर दिया जायेगा,आपको SMS और कॉल के माध्यम से सूचित भी किया जायेगा
- इस तरह से आप घर बैठे बिना सरकारी ऑफिस के चक्कर काटे अपने राशन कार्ड में फॅमिली नाम डिलीट कर सकते है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने राशन कार्ड में Ration Card Se Online Name Delete Kaise kiya जायेगा पूरी जानकरी दी है, जिससे आप घर बैठे अपने राशन कार्ड में नया मेंबर को Delete कर सकते है.
उम्मीद करता हु ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते है.
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- Lic Bima Sakhi Yojana लॉन्च: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹7000 ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
- लाड़ली बहना फॉर्म रिजेक्ट हुआ या Approved कैसे चैक करें ? | How to check ladli behna yojana status
- सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ? | How to apply ayushman card for senior citizens
- NPS Vatsalya Scheme In Hindi : बच्चों के लिए सरकार की नई पेंशन योजना