Ayushman card for senior citizens : नमस्कार दोस्तों यदि आपके परिवार में कोई भी सदस्य 70 या 70 वर्ष से अधिक उम्र का है तो आपके लिए खुशखबरी है,भारत सरकार ने 70+उम्र वालो के लिए सीनियर सिटीजन आयुष्मान कार्ड लांच किया है जिसके तहत अब हर वर्ष 5 लाख तक फ्री इलाज किया जायेगा, इस कार्ड को कैसे अप्लाई किया करना है क्या -क्या डॉक्यूमेंट लगाने वाले है सब कुछ इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.
Table of Contents
Senior Citizen Ayushman Card Benefits
Ayushman Vaya Vandana (AVV) Card : आपको बता दू आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों महिला और पुरुष को हेल्थ कवरेज मिलेगा. और सभी मौजूदा बीमारी पहले दिन से कवर.
इस सीनियर सिटीजन हेल्थ कार्ड की सुविधा किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा ये सरकार की तरफ से बिकुल फ्री है
इस कार्ड का तहत आप किसी भी लिस्टेड सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना 5 लाख तक इलाज करा सकते है.
Ayushman Card Senior Citizen: लाभार्थियों की पात्रता
Senior Citizen Ayushman Card Kaise Banaye : इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए अब सभी आय वर्ग के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिको को 5 लाख तक मुफ्त उपचार मिलेगा
- आवेदक के पास वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए
- आवेदक भारतीय नागरिक हो
- आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड एक्टिव & आधार अपडेट होना चाहिए
How to Apply Ayushman Card For Senior Citizens
Ayushman Vay Vandana Card for senior Citizens : आप Ayushman vaya vandana card खुद से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते है या आप नजदीक CSC सेंटर जाकर भी अप्लाई कर सकते है. तो आइये सबसे पहले जानते है खुद से घर बैठे कैसे Ayushman Card Senior Citizen अप्लाई ऑनलाइन होगा.
- सबसे पहले आपको Senior Citizen Ayushman Card के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा Link –https://beneficiary.nha.gov.in/
- ऑफिसियल वेबसाइट पे आने के बाद आपको लॉगिन करने के लिए Benificiaryऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको आपको कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर भरके वैलिडेट करना पड़ेगा
- यहाँ आपको निचे दिए गए ऑप्शन Ayushman card senior citizen enroll या डायरेक्ट लिंक पे क्लिक करना होगा
- यहाँ आपको निचे दिए गए ऑप्शन आपको सीनियर सिटीजन का आधार नंबर भरना होगा उसके बाद कैप्चा कोड भरके आपको सर्च वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
- यहाँ आपका नाम (सीनियर सिटीजन ) का नाम लिस्ट में होगा तो यहाँ आपको डिस्प्ले हो जायेगा अगर आपका नाम No records found linked to your Aadhar नंबर बताया तो आपको परेशांन नहीं होना है.
- अब आपको निचे दिए Click Here For Fresh Enroll Wale ऑप्शन पे क्लिक करना होगा
- अब आपको आपके आधार से ekyc करना होगा उसके लिए आपके पास 3 ऑप्शन है 1- आधार OTP 2 – फिंगर प्रिंट 3- IRIS स्कैन _ सबसे अच्छा आधार OTP वाला ऑप्शन है,
- आधार OTP वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको आधार नंबर से लिंक मोबाइल पे OTP आएगा.
- उस OTP को निचे दिए OTP ऑप्शन में भरके आपको अपना KYC कम्प्लीट कर लेना है
- EKYC में आपको आधार डाटा दिखाई देगा और आपको लाइव फोटो अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा
- लाइव फोटो अपलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वापस से डालना होगा साथ ही आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, स्टेट , पिनकोड जैसे डिटेल्स को भरना होगा इसके बाद आपको एप्लीकेशन को सबमिट कर देना होगा.
- एप्लीकेशन सबमिट करने का बाद आपको निचे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके सीनियर सिटीजन आयुष्मान कार्ड ( Ayushman vaya vandana card) को डाउनलोड कर लेना है ,
- ये PDF स्मार्ट कार्ड से आप लिस्टेड सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर 5 लाख तक इलाज करा सकते है
FAQ –
Q- Senior citizen ayushman card kaise banaye ? 70 साल से ऊपर का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?
Ans– Senior citizen ayushman card के लिए सिर्फ सीनियर सिटीजन आधार कार्ड और स्मार्ट फ़ोन के जरिये घर बैठे आप सीनियर सिटीजन 5 लाख वाला आयुष्मान कार्ड बना सकते है
Q- Senior citizen ayushman card banane ke liye documents – आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.
Ans –आयुष्मान कार्ड बनवाने के सिर्फ एक्टिव आधार कार्ड की जरुरत होती है और आपको अप्लाई करते टाइम आपको अपना लाइव फोटो अपलोड करना होगा साथ हे आधार से डाटा आपका मैच होना जरुरी है.
Q- Ayushman vay vandana card kya hai ?
Ans – आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक मेडिकल खर्च के लिए ये बनाया गया हेल्थ कार्ड है
Q- Ayushman vay vandana card online Apply
Ans – Ayushman vaya vandana card बनाने लिए आपको आयुष्मान भारत के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर EKYC की प्रक्रिया को पूरा करके अप्लाई करना होगा , EKYC और आधार OTP भरने के बाद आपका सीनियर सिटिज़न हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा और कार्ड लाइफ टाइम फ्री है.
Q- Ayushman vay vandana card for senior offical Link ?
Ans – beneficiary.nha.gov.in लॉगिन करें
Q- Ayushman vay vandana card Mobile App ?
Ans- सीनियर सिटीजन आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन Link
Contact
सीनियर सिटीजन आयुष्मान कार्ड
Toll-Free Call Center No -14555
14555 पर कॉल कर जानकारी लें
निष्कर्ष
इस पोस्ट में मैंने आपको आयुष्मान सीनियर सिटिज़न कार्ड कैसे अप्लाई करना है क्या -क्या डोक्युमेंट लगने वाला है Ayushman vay vandana कार्ड बनाने के लिए पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ बताया है उम्मीद करता हु आपको ये मेरा पोस्ट पसंद आया होगा ,
आप इस आर्टिकल को निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके अपने दोस्तों या रिलेशन में शेयर करके और भी लोगो तक ये जानकारी पंहुचा सकते है .
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- Lic Bima Sakhi Yojana लॉन्च: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹7000 ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
- लाड़ली बहना फॉर्म रिजेक्ट हुआ या Approved कैसे चैक करें ? | How to check ladli behna yojana status
- सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ? | How to apply ayushman card for senior citizens
- NPS Vatsalya Scheme In Hindi : बच्चों के लिए सरकार की नई पेंशन योजना