लाड़ली बहना फॉर्म रिजेक्ट हुआ या Approved कैसे चैक करें ? | How to check ladli behna yojana status

how to check ladli behna yojana status

How to check ladli behna yojana status : “मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन” योजना द्वारा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए आर्थिक सहायता दी जाने वाली योजना है। यह योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए शुरू की है। इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 1.5 करोड़ महिलाओं को मिलाना शुरू हो गया है। आपको बता दू इस योजना के तहत DBT के माध्यम से 5 क़िस्त भेजी जा चुकी है, अगर आपने एप्लीकेशन फॉर्म भरा है और अभी तक आपको एक भी क़िस्त नहीं मिली है तो आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस चेक करके रुकी हुई क़िस्त के बारे में पता कर सकते है और साथ ही एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार के रुकावट को दूर भी कर सकते है,

आज आपको इस आर्टिकल में “मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना” का पैसा आया है या नहीं और एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस को कैसे चेक कर सकते है पूरी जानकारी देने वाला हूँ, अधिक जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा तो चलिए शुरू करते है .

Maharashtra Ladli bahana ka form kaise check kare

Maharashtra Ladli Behna Yojana Status Check

How to check ladli behna yojana status : महाराष्ट्र लाड़ली बहना योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना बहुत आसान है आप निचे दिए हुई प्रोसेस से आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के एप्लीकेशन स्टेटस को पता कर सकते है,

आप दो तरीके से अपने एप्लीकेशन फॉर्म और मिले हुई क़िस्त की जानकारी पता करा सकते है

  • Offical Website
  • Mobile App

Ladli Behna Yojana Forms Status Maharashtra

  • महाराष्ट्र लाड़ली बहना योजना फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पे आने के बाद अर्जदार लॉगिन वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा.
Ladli Behna Yojana Forms Status Maharashtra
  • अब आपको अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंड पासवर्ड भरके कैप्चाकोड भरना होगा.
  • अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंड पासवर्ड भरके कैप्चाकोड भरने के बाद आपको निचे दिए लॉगिन वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.
  • अब आप मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहीण योजना के डैशबोर्ड पे आ चुके है.
  • अब आपको Applications Submitted ऑप्शन पे क्लिक करना होगा.
Ladki Bahin Yojana Status Check 2024
  • अब आपको यहाँ अपने एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाई देगा जैसे आपको निचे उदाहरण के तौर पे दिख रहा है.
Maharashtra ladki bahin yojana Status
  • अब यहाँ आप अपने Application Status Tab में एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस देख पाएंगे जैसे – अगर आपका एप्लीकेशन फॉर्म Approved और Green में है तो आपका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया गया है ,
  • और अगर आपका एप्लीकेशन Re-submit यानि ब्लू कलर में है तो आपसे कोई डॉक्मेंट दोबारा सबमिट करने को कहा जा रहा है या फॉर्म में और जो भी कुछ कमी है उसे सुधारने को कहा जा रहा है.
  • और अगर आपका एप्लीकेशन Reject यानि रेड कलर में है तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया गया है.

इस तरीके से आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर आसानी से कर पाएंगे,

Maharashtra Ladli Bahan Form Re-Submit Kaise Kare ?

  • आपको ऊपर बताये प्रोसेस से सबसे पहले आपको लाड़ली बहन योजना वेबसाइट पे लॉगिन करना पड़ेगा
  • अब यहाँ आप अपने Application Status Tab में एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस पे क्लिक करना है
  • यहाँ आपको एप्लीकेशन स्टेटस में Resubmit का ऑप्शन दिखाई देगा
  • अब आपको एप्लीकेशन एक्शन ऑप्शन पे Click करना होगा
  • एक्शन ऑप्शन में फॉर्म एडिट करने के लिए क्लिक करना होगा
  • यहाँ फॉर्म को जैसे ही ओपन करेंगे आपको सबसे निचे रिमार्क चेक करना होगा,
  • यहाँ remark में आपके एप्लीकेशन में क्या कमी है बताया गया होगा
  • आपको रिमार्क में officer द्वारा लिखे फॉर्म में कमी को पूरा करके फॉर्म को दोबारा सेव कर दीजिये.
  • कुछ दिन में आपका फॉर्म सब कुछ ठीक रहा तो Approved हो जायेगा

Ladli Bahana Contact Details

Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Contact No. 181.

Toll free Number(s): 181

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में मैंने आपको महाराष्ट्र लाड़ली बहना योजना में भरे हुए फॉर्म का आप्लिकेशन स्टेटस कैसे चेक करना है साथ ही Resubmit फॉर्म को दोबारा कैसे सबमिट करना है डिटेल्स के साथ बताया है उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल पसंद आया होगा , आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में शेयर करना न भूले ताकि और लोगो तक ये जानकारी पहुंच सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *