HDFC Credit Ko Close Kaise Kare : एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का देनदार कार्ड है जो HDFC बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है। यह कार्ड अपने ग्राहकों को एक निर्धारित क्रेडिट लिमिट के तहत खर्च करने की सुविधा देता है, क्रेडिट कार्ड पास में रखना अच्छा भी है और बुरा भी, बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड को काफी अच्छे से मैनेज कर लेते है और बहुत से लोग फिजूल खर्च में क्रेडिट कार्ड से कर्ज में आ जाते है, तो आज इस लेख में HDFC बैंक का Credit Card किसी वजह से आप बंद करना चाहते है, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन HDFC Credit Card Closure Request देकर HDFC क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते है. उसके लिए आपको बैंक में चक्कर काटने की जरुरत नहीं निचे दिए प्रोसेस से 5 मिनट में Closure / Surrender रिक्वेस्ट ऐसे जमा करे ऑनलाइन.
Table of Contents
HDFC Credit Card Close Kaise Kare Online | HDFC क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बंद करें?
HDFC Credit Ko Close Kaise Kare : HDFC क्रेडिट कार्ड आप विभिन्न माध्यम से बंद कर सकते है, उदाहरण के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन , टोल फ्री कस्टमर केयर के माध्यम से लेकिन सबसे आसान तरीका ऑनलाइन प्रोसेस का है, जिसमे आपका Closure रिक्वेस्ट मिलने के बाद 7 दिन के अंदर आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाता है,
यदि आप अपना एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन प्रोसेस करे तहत बंद करना चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान कदमों का पालन करना होगा। जो की इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे.
HDFC क्रेडिट कार्ड Outstanding Balance Clear करें
HDFC Credit Ko Close Kaise Kare : आप जब भी अपना क्रेडिट कार्ड बंद करने का अंतिम निर्णय लेते हैं, तो आप सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कोई outstanding balance (बाकी बकाया राशि) या आपके क्रेडिट कार्ड से कोई EMI तो नहीं जा रही।
आपको बता दू यदि कोई बकाया राशि होगा तो आप HDFC क्रेडिट कार्ड को बंद / Surrender तब तक नहीं कर सकते जब तक टोटल बकाया राशि क्लियर न हो जाये, इस लिए ऑनलाइन Closure रिक्वेस्ट देने से पहले क्रेडिट कार्ड No बकाया राशि होना चाहिए.
HDFC क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बंद करें? | How to close HDFC credit card permanently online
HDFC क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन Closure रिक्वेस्ट देने के लिए आपको निचे दिए प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा.
- सबसे पहले आपको HDFC के My Card के offical वेबसाइट पर आ जाना है.

- अब यहाँ आपको कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरके OTP से वेरीफाई कर देना है.
- अब आपको आपके मोबाइल से लिंक रजिस्टर HDFC क्रेडिट दिखेगा ,अगर आपका कार्ड यहाँ नहीं दिखा तो आपको ADD कार्ड पे क्लिक करके Last के 4 डिजिट क्रेडिट कार्ड नंबर को भरके सबमिट कर देना है आपका कार्ड तुरंत रजिस्टर हो जायेगा.
- अब आपको डिस्प्ले कर रहे क्रेडिट कार्ड पे क्लिक कर देना है, रजिस्टर्ड कार्ड पे जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी डिटेल्स यहाँ शो करेगा, उदाहरण के लिए (कार्ड लिमिट,कार्ड एक्सपेंस डिटेल्स आदि.
- अब आपको डिस्प्ले कर रहे क्रेडिट कार्ड के पूरी बकाया राशि को क्लियर करना होगा.
- क्रेडिट कार्ड के पूरी बकाया राशि को क्लियर करने के बाद आपको Manage Card ऑप्शन पे क्लिक करना होगा.
- मैनेज Card ऑप्शन में आपको आने के बाद Service वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है.
- अब आपको Other Action वाले ऑप्शन पे क्लिक करके Card Closure वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है.

- Card Closure वाले ऑप्शन पे जैसे क्लिक करेंगे तो Credit कार्ड Closure के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल पे OTP आएगा OTP भरके आपको रिक्वेस्ट सबमिट कर देना है.
HDFC Credit Card Closure रिक्वेस्ट ऑनलाइन मिलने के बाद आपके HDFC Credit Card Working को 7 Days में बंद कर दिया जायेगा

Hdfc Credit Card Surrender ऑफलाइन Process
- HDFC Credit Card क्रेडिट कार्ड सरेंडर करने के लिए सबसे पहले टोल फ्री नंबर (1800 1600 / 1800 2600) पे बात करके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने नजदीक HDFC बैंक में विजिट करना होगा.
- HDFC बैंक में आपको क्रेडिट कार्ड बंद करने का फॉर्म दिया जायेगा फॉर्म में पूछे गए जानकारी को सही से भरना होगा.
- फॉर्म को भरने के बाद आपको निचे दिए गए option में आपको अपना signture करना होगा और फॉर्म को बैंक हेल्प डेस्क के पास देकर प्रति स्वीकार कॉपी ले लेना होगा , जिससे ये प्रूफ आपके पास रहेगा की आपने क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध बैंक में दिया है.
ये भी पढ़े : HDFC Bank Online Complaint Kaise Kare
FAQ
HDFC Credit Card Ko Block Kaise Kare
HDFC Credit Card ko Block My Card se OTP Dekar kar sakte hai ya Aap HDFC Credit Card Toll Free (1800 1600 / 1800 2600). Number Pe Call Kakrke Kar sakate Hai.
HDFC Credit Card Surrender kaise Kare
HDFC Credit Card Surrender Online Uper bataye Process Se ya Aap najdik HDFC Bank me jakr Request De sakte Hai.
HDFC Credit Card Toll Free Number kya Hai ?
HDFC Credit Card Toll Free number 1800 1600 / 1800 2600 hai.
HDFC Credit Card Customer Care Eamil Id Kya Hai ?
HDFC Cutomer Care Email Id is – customerservices.cards@hdfcbank.com
HDFC My Card Website Link
HDFC Credit Card My Card Link – Click Link
निष्कर्ष
इस लेख में मैंने आपको सरल भाषा में HDFC क्रेडिट कार्ड को सरेंडर कैसे किया जाता है डिटेल्स के साथ में बताया है.उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा , आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में भी शेयर करे ताकि और लोगो तक जानकारी पहुंच सके.
नोट – आप किसी भी वेबसाइट या कॉल पर अपने बैंकिंग ,कार्ड या पर्सनल डिटेल्स डालने से पहले वेबसाइट या प्रश्नं पूछने वाले को जरूर वेरीफाई कर ले , सतर्क रहे सुरछित रहे.
- HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare – HDFC बैंक में ऑनलाइन शिकायत घर बैठे करें
- Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare ?
- Subhadra Yojana 2025 : महिलाओं को मिलेंगे 50,000 रुपये,अप्लाई कैसे होगा पूरी जानकारी यहाँ देखे
- HDFC Credit Ko Close Kaise Kare | HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई