IRCTC Aadhaar Authentication Kaise Kare Online : मोबाइल से कैसे करें लिंक?

IRCTC Aadhaar Authentication Kaise Kare Online : नमस्कार दोस्तों भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम की प्रक्रिया को और तेज और सुरक्षित बनाने के लिए IRTC Aadhaar Authentication की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। जिससे तत्काल टिकट बुकिंग और नार्मल टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी और कालाबाजारी को रोका जा सकता है। और इतना ही नहीं इसके अलावा,आधार लिंक करने से आप प्रति माह 6 अपने ID से 6 ticket की बजाय 12 टिकट बुक कर सकते हैं।

आपको बता दू यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो रहा है, जिसके तहत सभी IRCTC उपयोगकर्ताओं को अपने IRTC यूजर अकाउंट को IRTC आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा। जिस भी irtc यूजर का आधार लिंक नहीं होगा वो IRCTC तत्काल टिकट नहीं निकाल पायेगा.अगर आप हर महीने 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको अपना IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है?

आज हम इस लेख में हम आपको IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare की पूरी प्रक्रिया, How to Link Aadhar in IRCTC, Irctc me aadhar link kaise kare online, और How to do e-Aadhaar Authentication in IRCTC? के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही, हम आपको IRCTC Rail Connect ऐप और वेबसाइट के माध्यम से आधार लिंक करने के प्रक्रिया को स्टेप-बाय-स्टेप तरीके भी समझाएंगे ताकि आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से IRCTC Aadhaar Authentication कर सके, तो चलिए जानते है.

Also Read : सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ?

IRCTC Me Aadhar Authentication Kyo Jaruri hai ?

IRCTC Aadhaar Authentication Kaise Kare Online : IRCTC की और से सुरक्षा और पारदर्शिता को और बेहतर तरीके से बढ़ाने के लिए यूजर आधार वेरिफिकेशन सिस्टम शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत एक IRCTC यूजर अपना आधार कार्ड लिंक करने के बाद अब  महीने  6 टिकट की जगह अब 12 Ticket  बुक कर सकता है।  इसके अलावा, IRCTC Me Aadhaar Authentication करने से आपकी प्रोफ़ाइल ज़्यादा विश्वसनीय बनती है, जिससे टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों की पहचान सुनिश्चित होकर कन्फर्म टिकट पाने का चांस अधिक होती है.

आपको बता दू भारतीय रेलवे ने यह कदम टिकट बुकिंग में होने वाली अनधिकृत गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया है।

IRCTC Aadhaar Authentication के फायदे:

IRCTC आधार वेरिफिकेशन के बाद आपको बहुत सारे सुविधाओं का लाभ मिलता है जैसे –

  • IRCTC ID Aadhar वेरिफिकेशन (KYC) के बाद आप एक अपने यूजर ID से 12  टिकट प्रति महीने बुक कर सकते हैं।
  • IRCTC Aadhaar Authentication के बाद आपकी KYC Verified प्रोफाइल बन जाती है जिससे बिना किसी रुकावट के आपको कन्फर्म टिकट मिल सकती है.
  • IRCTC Aadhaar Authentication के बाद आपके नाम पे डुप्लिकेट बुकिंग नहीं हो सकती,कोई दूसरा आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता।
  • भविस्य में IRCTC आगे चलकर आधार verified यूजर आधारित छूट, सब्सिडी या डिजिटल पहचान से जुड़ी सुविधाएं शुरू कर सकता है। – Aadhaar Verified यूज़र्स को प्राथमिकता से लाभ मिलेगा।
  • IRCTC Aadhaar ऑथेंटिकेशन से आपकी Login Security और अकाउंट की वैधता भी बढ़ती है।
  • IRCTC आधार Verified के बाद आपके IRCTC वॉलेट का लिमिंट बढ़ जाती है और बिना किसी अतरिक्त शुल्क के टिकट बुक कर सकते है.
  • IRCTC आधार Verified के बाद यात्री विवरण ऑटो-फिल हो जाते हैं, जिससे समय बचता है।

IRCTC Aadhaar Authentication Ke Liye :आवश्यक शर्तें और सावधानियां

  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है क्योंकि OTP उसी पर आएगा इर्कटक लिंक के लिए आधार OTP जरुरी
  • एक आधार कार्ड से केवल एक IRCTC अकाउंट से लिंक किया जा सकता है।
  • आधार और यूजर ID पे नाम एक ही होना चाहिए
  • आधार कार्ड से IRCTC के डिटेल्स मेल खाने चाहिए

IRCTC Account Me Aadhar Link करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप खुद अपने मोबाइल से अपना आधार कार्ड IRCTC अकाउंट में लिंक कर सकते हैं।

  • Step 1: सबसे पहले अपने इंटरनेट ब्राउज़र में जाएं और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें
  • Step 2: होमपेज पर जाकर अपना User ID और Password डालें और लॉगिन करें। अगर आपका IRCTC अकाउंट नहीं है तो पहले IRCTC User ID अकाउंट बनाएं।
  • Step 3:लॉगिन करने के बाद ऊपर दाईं ओर आपको “My Account” या “Irctc authenticate user” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Step 4:अब यह ऑप्शन आपको Irctc Authenticate User करने के लिए ले जाएगा।
  • Step 5: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका डिटेल्स जैसे नाम DOB , मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स दिखाइ देगी अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरना होगा। और साथ ही निचे एक चेकबॉक्स आएगा, जिसमें लिखा होगा कि आप सहमति दे रहे हैं। उस पर टिक करें।
  • अब आपके आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आधार OTP आएगा उस OTP को भरें और “Verify” वाले बटन पर क्लिक करें।
IRCTC Aadhaar Authentication Process 2025
  • अगर आपने सही आधार OTP डाला है तो आपके सामने स्क्रीन पे एक मैसेज मिलेगा – “Your Aadhaar has been successfully linked with your IRCTC account.”

IRCTC Aadhaar Authentication Kaise Kare Online

IRCTC Aadhar Authentication Status Check कैसे करें?

  • IRCTC वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद ऊपर दाईं ओर “My Account” पर क्लिक करें। इसके अंदर “irctc authenticate user” ग्रीन टिक वेरीफाई आएगा.
  • इसका मतलब है कि आपका Aadhaar सफलतापूर्वक लिंक और वेरिफाई हो चुका है।

अगर IRCTC Aadhaar Verified नहीं दिख रहा है तो क्या करें?

  • आपको अपना आधार डाटा और IRCTC अकाउंट डाटा चेक करना होगा डाटा अगर अलग होगा तो आधार वेरीफाई नहीं होगा
  • आधार OTP Sucessfuly वेरीफाई हुआ या नहीं, या आधार लिकिंग प्रोसेस अधूरा तो नहीं रह गया
  • अगर प्रोसेस Sucessfully  कम्प्लीट हो गया है तो नहीं दिक्कत बनी रहे तो IRCTC हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें या Email करें: care@irctc.co.in

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या बिना आधार कार्ड के IRCTC से टिकट बुक कर सकते हैं?

हां, लेकिन आप केवल 6 टिकट/महीना ही बुक कर पाएंगे। और तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएंगे

IRCTC आधार कार्ड लिंक करने का कोई शुल्क है क्या?

नहीं, यह सुविधा बिलकुल मुफ्त है। सरकार की तरफ से अभी निशुल्क रखा गया है

क्या एक से ज्यादा अकाउंट में एक ही आधार लिंक कर सकते हैं?

नहीं, एक आधार नंबर एक ही IRCTC यूज़र से लिंक हो सकता है।

IRCTC Aadhaar Authentication क्या है?

IRCTC Aadhaar Authentication का मतलब है कि आप अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक और वेरिफाई करते हैं। यह एक तरह का KYC (Know Your Customer) प्रोसेस है, जिससे आपकी पहचान प्रमाणित होती है। और सुरछित यात्रा सुनिश्चित होती है

IRCTC Aadhaar Authentication Status कैसे चेक करें?

RCTC वेबसाइट पर लॉगिन करें  “My Profile” > “Aadhaar KYC Status” पर क्लिक करें & वहाँ “KYC Verified” Aur ID Green Verified” दिखेगा

 निष्कर्ष (Conclusion)

IRCTC Aadhaar Authentication की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन, सुरक्षित और सबसे अच्छी बात ये प्रक्रिया  फ्री है, जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से मेरे द्वारा ऊपर बताये हुए प्रोसेस से कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते हैं। एक बार IRCTC आधार KYC हो जाने के बाद,आप 12 टिकट प्रति माह बुक कर सकते हैं,

और यह आपके अकाउंट को सुरक्षित बनाता है, टिकट बुकिंग की सुविधा बढ़ाता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को कन्फर्म टिकट मिल सके अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके अपने रिलेटिव को भी शेयर करे ताकि उन सभी तक ये जानकरी पहुंच सके.

Leave a Comment