Lic bima sakhi yojana : माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना 9 Dec 2024 को लांच कर दी है, यह योजना का मकसद ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को रोजगार उपलब्ध करना है, जिससे महिलाये आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बन सके, इस योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) के द्वारा अगले 3 साल में 2 लाख बिमा सखी रोजगार देने का लक्ष्य है. इस आर्टिकल में मैंने इस योजना में कैसे अप्लाई करना है क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेगा कुछ डिटेल्स के साथ बताया है ,इस योजना के पूरी जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा.
Table of Contents
एलआईसी बीमा सखी क्या है? : Bima Sakhi Yojana in hindi
- इस योजना के तहत महिलाओं को LIC में महिला कैरियर एजेंट के तौर पर भर्ती किया जाएगा।
- एलआईसी की बीमा सखी (एमसीए योजना MCA ) एक वजीफा योजना है, जो विशेष रूप से भारत के महिलाओं के लिए है, जिसकी वजीफा अवधि 3 वर्ष है।
- इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप कार्य करना पड़ेगा, जिसके लिए LIC की तरफ से 3 साल तक की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी, और साथ ही हर साल वज़ीफ़ा भी मिलेगा जिसमे पहले साल 7000, रूपये हर महीने तथा दूसरे साल 6000 रूपये तथा तीसरे साल 5000 रूपये हर महीने मिलेंगे.
- MCA के इस योजना के अंतर्गत किसी महिला की नियुक्ति को LIC ऑफ़ इंडिया के कर्मचारी के रूप में वेतनभोगी नियुक्ति नहीं माना जाएगा यह एक वजीफा योजना है.
- इस योजना में अप्लाई करने के लिए न्यूनतम योग्यता – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है.
- स्नातक पास महिलाये 3 साल के ट्रेनिंग के बाद LIC डेवलपमेंट अफसर पद के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकेंगी.
Bima Sakhi Yojana Apply Online: Overviews
Post Type | Sarkari Yojana / LIC Job Opening |
Scheme Name | Lic Bima Sakhi Yojana (MCA (Mahila Career Agent) |
Official Website | Click Link |
Yojana Apply Mode | Online |
Toll Free Number | +91-22-68276827 |
Lic Bima Sakhi Yojana Eligibility
LIC Bima Sakhi Yojana : एलआईसी बीमा सखी योजना में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा.
- इस योजना में अप्लाई करने के लिए न्यूनतम योग्यता – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है.
- महिला एप्लिकेंट आवेदन की तिथि पर कम से कम न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए आयु 70 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) होगी।
- LIC में मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार MCA के रूप में भर्ती होने के पात्र नहीं होंगे। यहाँ रिश्तेदारों में निम्नलिखित पारिवारिक सदस्य शामिल होंगे – पति या पत्नी, गोद लिए गए और सौतेले बच्चों सहित बच्चे (चाहे आश्रित हों या नहीं), माता-पिता, भाई, बहन और सगे ससुराल वाले।
- LIC के सेवानिवृत्त कर्मचारी या पुनर्नियुक्ति चाहने वाले पूर्व एजेंट को एमसीए Lic Bima Sakhi Yojana के अंतर्गत एजेंसी नहीं दी जाएगी।
- मौजूदा LIC एजेंट एमसीए (Bima Sakhi Yojana) के रूप में भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- यदि दी गई जानकारी अधूरी है तो आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है
Lic Bima Sakhi Yojana Required Documents List
LIC Bima Sakhi Yojana : आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किए जाने चाहिए.
- एप्लिकेंट नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो
- आयु प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति
- पते के प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति
- शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित प्रति
- पैन कार्ड & आधार कार्ड
Lic Bima Sakhi Yojana Apply Online
LIC बीमा सखी योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक और पात्र महिलाएं घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है.
- सबसे पहले आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा or Click Link
- LIC के ऑफिसियल पे आपको LIC’s BIMA SAKHI ऑप्शन को Click करना पड़ेगा.
- यहाँ आपको LIC Bima Sakhi Yojana के बारे में पूरी डिटेल्स वेबसाइट में देखने को मिलेगी.
- अब आपको Click Here For Bima Sakhi पंजीकरण ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
- अब आपको Bima Sakhi Yojana Online Form में सही जानकारी भरनी होगा नाम , उम्र, शिक्षा, और ,एड्रेस संपर्क विवरण दर्ज करना पड़ेगा
- अब आपको Are You related to any Agent/Development Officer/Employee/Medical Examiner of LIC of India ? Yes/No :- NO सेलेक्ट करना पड़ेगा
- पूछे गए सभी डिटेल को भरने के बाद आपको Capcha Code भरके Submit पे Click करना होगा.
- अब आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा, ताकि आप अपने नजदीक LIC ऑफिस को सेलेक्ट कर सके.
- राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपको Click For CITY ऑप्शन पे क्लिक करना होगा
- अब आपको चुने हुए सिटी के अनुसार आपको अपने नजदीक LIC ऑफिस (LIC Branch ) को सेलेक्ट करना होगा ताकि आपको रिपोर्टिंग के लिए ज्यादा सफर न करना पड़े
- अपने नजदीक LIC ऑफिस को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको लीड को सबमिट कर देना होगा
- Lead सबमिट करने के बाद आपको LIC से एप्लीकेशन सबमिट का SMS ईमेल प्राप्त होगा
- लीड सबमिट होने बाद आपको LIC OFFCE से मीटिंग के लिए LIC ऑफिस आपको बुलाया जायेगा
- वहां आपको अपने ओर्जिनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए साथ में ले जाना होगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका पेपर वर्क अगर ठीक रहा तो आपको ट्रेनिंग के लिए Joining Letter दिया जायेगा,
- इस तरीके से आप घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है..
Disclaimer :
किसी भी निजी जानकारी के भरने से पहले LIC के वेबसाइट डोमेन को जरूर वेरीफाई तभी अभी पर्सनल जानकारी प्रदान करे सुरछित रहे,ये पोस्ट सिर्फ आपके एजुकेशन के लिए है, अधिक जानकरी के लिए आप अपने नजदीक LIC ऑफिस विजिट करे.
निष्कर्ष :
इस पोस्ट में मैंने एलआईसी बीमा सखी योजना के बारे में विस्तार से बताया है,इस योजना में इच्छुक और पात्र महिलाएं घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उम्मीद करता हूँ ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके इस योजना की जानकारी दूसरे तक जरूर शेयर करे , इस योजना को लेकर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे जरूर कमेंट करे.
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- Lic Bima Sakhi Yojana लॉन्च: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹7000 ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
- लाड़ली बहना फॉर्म रिजेक्ट हुआ या Approved कैसे चैक करें ? | How to check ladli behna yojana status
- सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ? | How to apply ayushman card for senior citizens
- NPS Vatsalya Scheme In Hindi : बच्चों के लिए सरकार की नई पेंशन योजना