PM Kisan 17th Installment Released- पीएम-किसान 17वीं किस्त जारी,क़िस्त मिला या नहीं ऐसे चेक करे

pm kisan

किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी ,बड़ा मौका , बड़ा दिन ,नए सरकार बनने के बाद माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ,देश के करोड़ों किसानों को PM Kisan – पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत DBT के माध्यम से शाम 5 बजे 17वीं किस्त जारी कर दिया है.

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पीएम-किसान की 17वीं किस्त जारी – माननीय प्रधान मंत्री द्वारा लगभग 9 करोड़ पीएम-किसान लाभार्थियों को DBT के माध्यम से ₹ 2,000 रुपयों की क़िस्त भेज दी गयी है, आज इस आर्टिकल में आपको 17वीं किस्त का लाभ मिला है या नहीं आप आसानी से कैसे चेक कर सकते है डिटेल्स के साथ बारीकी से समझाया गया है.

PM Kisan Beneficiary List : सबसे पहले हमे पीएम-किसान बेनेफिशरी लिस्ट में अपना नाम सर्च करना है .उसके लिए आपको निचे दिए आसान – प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना नाम बेनेफिशरी लिस्ट है या नहीं देख सकते है .

स्टेप – 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये गूगल में आपको – PM-Kisan Samman Nidhi लिख कर सर्च करना है, या आप इस लिंक पे क्लिक करके PM किसान ऑफिसियल वेबसाइट पे आ जायेंगे.

स्टेप – 2 PM किसान ऑफिसियल वेबसाइट पे आने के बाद आपको फार्मर्स कार्नर टैब में बेनेफिशरी लिस्ट पे क्लिक करना है.

स्टेप – 3 यहाँ आपको अपना स्टेट,डिस्ट्रिक्ट,Sub-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और अपना गांव सेलेक्ट करके Get Report पे क्लिक कर देना है,

स्टेप – 4 यहाँ आपको अपने गांव का लाइव किसान बेनिफिशरी लिस्ट देखने को मिल जायेगा, इस लिस्ट में आपको अपना नाम देखना है, अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपका PM किसान स्टेटस एक्टिव है और आपको आने वाले सभी क़िस्त और PM किसान स्कीम का लाभ मिलेगा .

Pm Kisan Know Your Status : इस ऑप्शन में आपको PM किसान की सभी क़िस्त की जानकारी बैंक डिटेल्स के साथ देखने को मिल जाएगी.

आप निचे दिए स्टेप को फॉलो करके PM किसान लेटेस्ट ( 17th ) क़िस्त की जानकारी पता कर सकते है.

> यहाँ आपको पं किसान ऑफिसियल वेबसाइट पे फार्मर कार्नर का डैशबोर्ड मिलेगा ,इस डैशबोर्ड में आपको पं किसान से रेलेटेड काफी सारे ऑप्शन दिखाए देंगे लेकिन आपको सिर्फ Know Your Status ऑप्शन पे क्लिक करना होगा .

> यहाँ आपको कुछ इस तरीके का डिटेल्स दिखाए देगा ,यहाँ आपको PM किसान रजिस्ट्रेशन नंबर और कॅप्टचा कोड भरना होगा उसके बाद आपको Get OTP वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है

This image has an empty alt attribute; its file name is Pm-kisan-status-check-online-1024x374.png

> इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पे PM किसान की तरफ से OTP प्राप्त होगा, उस OTP को भरके सबमिट पे क्लिक कर देना,सबमिट पे जैसे क्लिक करेंगे आपको सबसे पहले PM किसान का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दिखाई देगा स्क्रोल करके निचे की तरफ देखेंगे तो आपको PM किसान का लेटेस्ट इन्स्टालमेन्ट बैंक डिटेल्स के साथ दिखाई देगा ,

अगर आपका PM किसान स्टेटस एक्टिव है फिर भी आपको इस बार 17th किस्त का लाभ नहीं मिला तो आप Grievance कंप्लेंट कर सकते है Click Link

PM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261

उम्मीद करता हु आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा,आप सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके इस आर्टिकल को शेयर कर सकते है जिससे और लोगो तक जानकारी पहुंच सके ,किसी भी प्रश्न या सुझाव् के लिए हमे कमेंट या ईमेल करे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *