Pm Kisan 20th kist : भारत सरकार द्वारा गरीब कल्याण हेतु किसानों के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है आपको बता दू प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुवात की गई थी, इसका मुख्य उद्देश्य है छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देना ताकि किसान खेती से जुड़ी ज़रूरी चीज़ें समय पर खरीद सकें और फसल की गुणवत्ता को और भी बेहतर बना सकें।
आपको बता दू गूगल पे हर रोज लाखो लोग गूगल में सर्च कर रहे है – “पीएम किसान की अगली किस्त कब आएगी?” तो आइए हम सब इस लेख में जानते हैं कि पीएम किसान की अगली किस्त की तारीख , और पात्रता क्या है अगली किस्त पाने के लिए आपको कैसे अपने एप्लीकेशन को अपडेट रखना है और क्या पात्रता है सब कुछ हम जानेंगे ऐसी लेख में तो चाहिए सुरु करते है.
पीएम किसान योजना की संक्षिप्त जानकारी : PM Kisan Yojana 2025
Pm Kisan 20th kist : यहाँ आपको बता दू PM Kisan Yojana केंद्र सरकारी द्वारा किसानो के हित में चलाई जाने वाली गरीब कल्याण योजना है PM Kisan Yojana के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है,जो की तीन किस्तों में ₹2000-₹2000 कर के उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से सीधे ट्रांसफर होती है।
अगली किस्त पाने के लिए ज़रूरी शर्तें
आपकी अगली किस्त तभी आएगी जब ये कुछ निचे दिए शर्तें पूरी होंगी:
उदाहरण के लिए :
- आपके PM किसान रजिस्ट्रेशन का eKYC पूरा होना चाहिए EKYC यानी PM किसान रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए,आधार और रजिस्ट्रेशन डाटा मैच होना चाहिए EKYC आप CSC सेंटर या PM KISAN के Offical वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
Alos Read : PM Kisan Mobile Change Online : पीएम किसान में रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?
बैंक खाता आधार से लिंक हो:
आपका बैंक खाता एक्टिव और बैंक अकाउंट आधार और NPCI से मर्ज होना ज़रूरी है। तभी आपके चुने हुए बैंक खाते में DBT के माध्यम बिना किसी रुकावट के पैसा (क़िस्त )क्रेडिट होगा.
भूमि रिकॉर्ड सही हो:
आपको यहाँ बताना चाहूंगा आपके खेत की जानकारी सरकारी ज़मीन के रिकॉर्ड में सही होनी चाहिए। अगर आपने हाल ही में जमीन बेची या खरीदी है, तो इसकी जानकारी को अपडेट करना पड़ेगा साथ में आपको ये ध्यान देना होगा की आपकी जमींन विवादित न हो लैंड रिकॉर्ड क्लियर हो.
अपनी किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
अक्सर कई बार किसान बड़ी चिंता में रहते हैं कि उनकी आने वाली PM किसान की किस्त (Pm Kisan 20th kist ) आई या नहीं, या फिर अटक तो नहीं गए गई है। इसके लिए आप निचे दिए प्रोसेस के जरिये आप खुद ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
तो आइये जानते है
- सबसे पहले आप PM Kisan की ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं
- डैशबोर्ड पे आपको ‘फॉर्मर कार्नर ’ विकल्प दिखेगा आपको Know Your Status वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
- अब आपको अपना आधार नंबर या रेजिस्टर्ड मोबाइल Enter करना होगा
- आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल पे आपको OTP आएगा OTP भरके सबमिट वाले ऑप्शन पे क्लीक कर देना होगा
- अब आपके सामने KYC स्टेटस और रजिस्ट्रेशन रेलेटेड पूरी जानकारी आ जाएगी
- आपको scroll करके निचे की तरफ आना है अब आपको क़िस्त की पूरी जानकारी दिखने लगेगी
- यहाँ से आप अपने लेटेस्ट क़िस्त की जानकारी घर बैठे आसानी से पा सकते है .
PM KISAN Yojana Kist नहीं आई तो क्या करें?
अगर आपकी PM किसान लेटेस्ट किस्त नहीं आई है, तो घबराएं नहीं। सबसे पहले निचे दिए बिंदु को जांचें:
- क करे की आपका PM Kisan eKYC अपडेट है या नहीं
- आपका बैंक खाता नंबर सही और एक्टिव है या नहीं
- Pm किसान से रेलेटेड कोई दस्तावेज़ लंबित तो नहीं है
- यहाँ अगर सब कुछ ठीक है फिर भी आपकी PM KISAN KI किस्त नहीं आई, तो आप: बिना देर किये,अपने ग्राम सचिव, लेखपाल या CSC सेंटर में संपर्क करें. या PM-KISAN Helpdesk पर शिकायत दर्ज करें.
PM Kisan next installment date 2025 : अगली किस्त की संभावित तारीख
अब हम बात करते हैं 2025 की अगली क़िस्त के बारे में जिसका हम सभी किसानों को इन्तजार है । अगर आप PM किसान योजना योजना के लाभार्थी हैं और आपकी सारी जानकारी सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन के अनुकूल है तो Aapko अगली किस्त जून महीने 2025 में मिलेगा हलाकि अभी डेट की कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं हैं ये एक अनुमानित डेट है पिछले डाटा के अनुसार ..
अधिक जानकरी के लिए PM किसान के सरकारी वेबसाइट पे विजिट करे.
निष्कर्ष:
मैंने PM किसान के लेटेस्ट क़िस्त के बारे में जानकारी दी है, साथ ही अपने PM Kisan रजिस्ट्रेशन को कैसे अपडेट रखना है लेटेस्ट क़िस्त का लाभ लेने के लिए किन बातो का ध्यान रखना है सही और सटीक जानकारी प्रदान की है उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा,आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करे ताकि और लोगो तक सही जानकारी मिल सके.