Ration Card Me New Member Kaise Add Kare Online : नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने राशन कार्ड मे नए फॅमिली मेंबर का नाम जोड़ना चाहते है,तो हमारा यह आर्टिकल आपको समर्पित है। जिसमे हम आपको घर बैठे राशन कार्ड मे नए फॅमिली मेंबर को कैसे जोड़ना है,इस प्रोसेस में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगने वाला है पूरी जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से घर बैठे राशन कार्ड में नया यूनिट जोड़ सके, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को धैर्यपूर्वक पढ़ना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें तो आइये विस्तार से समझते है .
Table of Contents
Ration Card New Member Add Documents
Ration Card Me New Member Kaise Add Kare Online : सबसे पहले हम ये जानेगे अपने राशन कार्ड मे नए फॅमिली मेंबर का नाम जोडने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है,
- Aadhar Card.
- Cast Certificate.
- Residential Certificate.
- Voter Card or PAN Card.
- Bank Passbook.
- Mobile Number.
- Email id.
- Disability Certificate (if available)
Ration Card New Member Add Online 2024
अपने राशन कार्ड मे नए फॅमिली मेंबर का नाम जोड़ना बहुत आसान है,उसके लिए आपको कोटेदार या राशन कार्ड विभाग में बार बार ऑफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं सरकार ने आम लोगो की समस्या को समझते हुए राशन कार्ड में नए मेंबर को जोड़ना और डिलीट करना ऑनलाइन कर दिया है अब आप Mera Ration 2.0 ऐप्लिकेशन के तहत घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये ऊपर बताये डॉक्यूमेंट और प्रोसेस को कम्पलीट करके राशन कार्ड में नए फॅमिली मेंबर को जोड़ सकते है,आइये प्रोसेस को जानते है.
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल Playstore ओपन कर लेना है
- इसके बाद Play Store में Mera Ration 2.0 को इंस्टाल कर लेना है
- अब आपको मेरा राशन 2.0 App को Open कर लेना है,
- आप जैसे अप्प को ओपन करेंगे आपको निचे कुछ कुछ इस तरीके का डैशबोर्ड दिखाए देगा.

- अब आपको इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए आपको Beneficiary Users वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको राशन कार्ड में पहले से मेंबर में से किसी एक मेंबर के आधार कार्ड नंबर डालकर OTP के लिए सबमिट करना होगा
- अब मेंबर के आधार से लिंक मोबाइल पे OTP आएगा उस OTP को भरके सबमिट पे क्लिक कर देना है
- अब आपको MPIN क्रिएट करने के लिए ऑप्शन आएगा यहाँ आपको 4 डिजिट का MPIN सेट कर लेना है ताकि भविस्य में इस Aplication में लॉगिन के लिए बार – बार आधार OTP नहीं भरना पड़े
- अब आपको जो MPIN अभी बनाया उस MPIN को Verify पर क्लिक कर देना है
- अब आप अपने राशन कार्ड में लॉगिन हो जायेंगे , यहाँ आपको आपका सबसे पहले स्मार्ट राशन कार्ड दिखाई देगा ( निचे देखे )

- यहाँ आप आप अपने राशन कार्ड में सभी मेंबर का KYC और आधार स्टेटस देख पाएंगे और Ration Card PDF Download भी कर पाएंगे.
- अब आपको एप्लीकेशन के बाये तरफ ऊपर 3DOT पे क्लिक करना होगा,तो आपको कुछ इस तरीके का डिटेल्स दिखाई देगा (उदाहरण के लिए निचे देखे )
- अब आपको Manage Family Details वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा

- यहाँ आपको राशन कार्ड में सभी Family मेंबर के लिस्ट दिखाई देगा.
- यहाँ अब आपको आपके दाहिने तरफ ऊपर Add New Member का ऑप्शन देखे देगा उस ऑप्शन पे क्लिक कर देना है

- अब आपको नई मेंबर का डिटेल्स भरने के लिए फॉर्म आएगा यहाँ आपको नई मेंबर का डिटेल्स जैसे , ( नाम , आधार नंबर , मुखिया के साथ रिलेशन , मोबाइल नंबर , और भी जानकारी आपसे मांगा जायेगा आपको फॉर्म के हिसाब से जानकारी दर्ज़ कर देना है,
- फॉर्म में पूछे गए जानकारी को दर्ज़ करने के बाद आपको फॉर्म में भरे डिटेल्स को अच्छे से चेक करके Online Form को सबमिट कर देना है.
- सबमिट करने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पे Request ID SMS आता है,
- अब आपका फॉर्म District Food Supply Officer के पास वेरिफिकेशन के लिए जाता है
- यहाँ फॉर्म में पूछे गए जानकारी सही पाया जायेगा तो District Food Supply Officer के द्वारा राशन कार्ड में मेंबर को जोड़ दिया जायेगा,आपको SMS और कॉल के माध्यम से सूचित भी किया जायेगा
- इस तरह से आप घर बैठे बिना सरकारी ऑफिस के चक्कर काटे अपने राशन कार्ड में फॅमिली को जोड़ सकते है.
Ration Rard Member Add Status Check
राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम Add हुआ या नहीं चेक करने के लिए आपको Mera Ration 2.0 एप्लीकेशन में Hisory ऑप्शन पे क्लिक करके Ration Card Member Add Status Check कर सकते है, जब मेंबर को District Food Supply Officer द्वारा जोड़ दिया जायेगा, तो आप सभी मेंबर की लिस्ट Mera Ration 2.0 एप्लीकेशन में Manage Family Deatils में देख सकते है.
Mera Ration 2.0 App Link
Mera Ration 2.0 App Link – Click link
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने राशन कार्ड में नया मेंबर को कैसे ऐड किया जायेगा पूरी जानकरी दी है, जिससे आप घर बैठे अपने राशन कार्ड में नया मेंबर को ऐड कर सकते है.
उम्मीद करता हु ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते है.
- HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare – HDFC बैंक में ऑनलाइन शिकायत घर बैठे करें
- Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare ?
- Subhadra Yojana 2025 : महिलाओं को मिलेंगे 50,000 रुपये,अप्लाई कैसे होगा पूरी जानकारी यहाँ देखे
- HDFC Credit Ko Close Kaise Kare | HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई