Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare ?

Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare

Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे SBI Metro Card REKYC के बारे में, अगर आप SBI मेट्रो कार्ड धारक है, और आप SBI मेट्रो कार्ड REKYC Process के लिए Google सर्च कर रहे है तो ये आर्टिकल आपको समर्पित है, इस ब्लॉग पोस्ट में आपको घर बैठे कैसे SBI मेट्रो कार्ड का RKCY करना है डिटेल्स के साथ बताया है अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े.

SBI Metro Card Rekyc Process

Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare : मै आपको बता Sbi Metro Card Rekyc करना इसलिए जरूरी है ताकि आपका SBI Metro कार्ड सुरक्षित रहे,और आपके कार्ड का सही उपयोग हो और आपको SBI Metro कार्ड से रेलेटेड कभी कोई समस्या न आये, इसलिए आपके Metro कार्ड को समय – समय पे rekyc जरुरी होता है ताकि आपको बिना किसी रुकावट के बेहतर सेवाएं मिल सकें।

अगर आपका SBI Metro Card खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो KYC के जरिए यह ट्रैक करना आसान होता है KYC इसे सुरक्षित बनाता है और यह सुनिश्चित करता है कि SBI Meteo कार्ड का मालिकाना हक सही व्यक्ति के पास है।और बिना किसी अतरिक्त शुल्कः के आपके नाम पे दोबारा कार्ड जारी कर दिया जाता है, यह एक तरह से आपकी सुरक्षा के लिए Sbi Metro card की तरफ से उठाया गया सही और सुरछित कदम है।

SBI Metro Card REKYC प्रक्रिया आप 2 तरीके से पूरी कर सकते है

  • SBI Metro Card KYC Online Process
  • SBI Metro Card KYC Offline Process
SBI Metro Card Rekyc Online

SBI Metro Card KYC Online Process

Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare : सबसे पहले SBI Metro KYC कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

  • आधिकारिक वेबसाइट पे आने के बाद आपको सबसे पहले Sign-up करना पड़ेगा उसके लिए आपको कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आपका पैन कार्ड और मेट्रो कार्ड के आखिरी के 4 Digit कार्ड नंबर और कार्ड की Exp Date भरके वेरीफाई वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे OTP आएगा उस OTP को Fill करके आपको Sign-up प्रक्रिया को पूरा कर लेना है.
  • अब आपको वापस वेबसाइट पे login वाले ऑप्शन पे क्लिक करके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरके लॉगिन कर लेना है , लॉगिन करके के बाद आपको अपने सिटी का मेट्रो कार्ड सेलेक्ट करना है उदहारण के लिए -जैसे Mumbai Metro ,Chennai Metro ,Delhi Metro , सेलेक्ट करने के बाद आपको कार्ड के डिटेल्स शो होंगे जैसे कार्ड स्टेटमेंट, कार्ड रिचार्ज & कार्ड KYC.
  • अब आपको कार्ड KYC वाले ऑप्शन पे क्लिक करके और मांगे गए सभी KYC रेलेटेड डॉक्यूमेंट जैसे- भारत सरकार द्वारा जारी ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID) या सरकार द्वारा जारी अन्य दस्तावेज अपलोड कर देना है.
  • एड्रेस प्रूफ : (अगर आपके चुने हुए ID प्रूफ में पता है तो वही मान्य हो सकता है)  जैसे – आधार , पासपोर्ट से ID & एड्रेस प्रूफ दोनों का काम चल जायेगा और साथ ही एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड कर देना है.
  • पर्सनल डिटेल्स भरें: आप अपने डॉक्यूमेंट्स के अनुसार पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, पता आदि भरें या वेरिफाई करें।
  • फॉर्म सबमिट करें: डिटेल्स भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म के डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके KYC फॉर्म सबमिट करें।
  • KYC वेरिफिकेशन प्रक्रिया: SBI बैंक आपके अपलोड किये हुए सभी डाटा / डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगा। KYC अप्रूव होने पर आपको ईमेल या SMS के जरिए कन्फर्मेशन मिल जायेगा.
  • KYC स्टेटस चेक करें: आप अपने SBI Metro Card KYC एप्लिकेशन का स्टेटस ऑनलाइन के माध्यम या टोल फ्री कॉल के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

Also Read : HDFC Credit Ko Close Kaise Kare : HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

SBI Metro Card Re-KYC ऑफलाइन प्रक्रिया:

Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare : SBI मेट्रो कार्ड REKYC ऑफलाइन प्रक्रिया बहुत आसान है आइये निचे दिए प्रोसेस से समझते है

  • मेट्रो स्टेशन पर जाएं: अगर ऑनलाइन SBI Metro Prepaid Card KYC किसी भी समस्या के कारन नहीं कर पा रहे है तो आप तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर / कस्टमर सर्विस डेस्क पर जाएं या अपने नजदीक SBI बैंक में जाकर REKYC Form सबमिट कर सकते है.
  • फॉर्म भरें: कस्टमर सर्विस डेस्क पर Re-KYC फॉर्म मांगें, जरूरी डिटेल्स भरें जैसे नाम , पता ईमेल, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर और KYC दस्तावेज (जैसे आधार, पैन) की कॉपी संलग्न करें।
  • दस्तावेज जमा करें: फॉर्म और संलग्न दस्तावेज स्टाफ को दें। वे आपकी डिटेल्स चेक करेंगे या बाद में प्रोसेस करेंगे कभी -कभी KYC आपके सामने कर देते है और कभी टेक्निकल इशू हुआ तो आपसे बाद में अपडेट कर देंगे ऐसा कहते है ध्यान रहे KYC एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद Acknowledge कॉपी जरूर मांगे ताकि आपके पास प्रूफ रहे आपने REKYC के लिए फॉर्म सबमिट किया है.
  • कन्फर्मेशन: SBI मेट्रो कार्ड Re-KYC पूरा होने पर आपको SMS या ईमेल से सूचना मिलेगी।

आपके लिए अतिरिक्त सुझाव:

हेल्पलाइन: आपके कार्ड के पीछे लिखा हेल्पलाइन नंबर चेक करें या SBI कस्टमर केयर (1800 1234 या 1800 2100) या मुंबई मेट्रो SBI हेल्प लाइन नंबर – 1800-8899 पर कॉल करें।

मेट्रो अथॉरिटी: NMRC CITY1 या MMRDA जैसे कार्ड के लिए मेट्रो कॉर्पोरेशन या SBI प्रीपेड मेट्रो कार्ड  की वेबसाइट या सपोर्ट टीम से जानकारी लें।

पोर्टल चेक करें: सटीक प्रक्रिया के लिए transit.sbi या https://oneview.prepaid.sbi/#/login मेट्रो अथॉरिटी की साइट देखें, 

FAQ

SBI Prepaid Card Portal Offical Website Link ?

SBI Prepaid Card Portal Offical Website Link – https://oneview.prepaid.sbi/#/login

MMRDA Sbi Metro Card Toll Free Number Kya Hai

Toll Free Number is – 18008899 / 1800 042 53800

निष्कर्ष

मैंने इस आर्टिकल में SBI METRO PREPAID CARD की ऑनलाइन ReKYC कैसे करनी है डिटेल्स के साथ बताया है मुझे उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आएगा आप निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते है  किसी भी Q के लिए हमे कमेंट या ईमेल करे.

Also Share Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top