Sebi Se Online Complaint Kaise Kare : 48 घंटे में होगा रुका काम

Sebi Se Online Complaint Kaise Kare : अगर आप एक निवेशक है और स्टॉक ब्रोकर या म्यूच्यूअल फण्ड की सर्विस को लेकर परेशान है और आप SEBI Me Online Complaint करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपको समर्पित है, आज इस आर्टिकल में आपको Investment & Banking से रेलेटेड किसी भी समस्या को लेकर SEBI से ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करना है डिटेल्स के साथ बताया है, पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

सेबी ने निवेशकों की समस्या को समझते हुए, Invetor Complaint Process को और आसान बनाने के लिए एक नया पोर्टल की शुरुआत की है ,इस पोर्टल का नाम है स्कोर्स ( Scores 2.0) इस पोर्टल के जरिये इन्वेस्टर अपनी कंप्लेंट आसानी से सेबी तक पंहुचा सकते है ,चाहे आपकी समस्या स्टॉक ब्रोकर ,म्यूच्यूअल फण्ड,शेयर ट्रांसफर एजेंट, या बैंकिंग सर्विस
को
लेकर हो आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से Sebi Ko Online Complaint कर सकते है उसके लिए आपको सरकारी या प्राइवेट ऑफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं.

स्कोर्स ( Scores 2.0) इस पोर्टल पे Sebi Complaint रजिस्टर्ड होने के बाद 48 घंटे में आपके समस्या का समाधान जायेगा.

SEBI SCORES 2.0 क्या है ?

सेबी स्कोर्स एक ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से निवेशक सूचीबद्ध (लिस्टिड) कंपनियों और सेबी से रजिस्टर मध्यवर्तियों (इंटरमीडियरी) के खिलाफ प्रतिभूति बाजार से संबंधित ऑनलाइन शिकायतें सेबी के पास दर्ज कर सकते हैं । सूचीबद्ध कंपनियों और सेबी से रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर ,बैंकिंग ,फाइनेंस , इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी की ,सेबी को जो शिकायतें प्राप्त होती हैं, उन पर आवश्यक कार्रवाई स्कोर्स के माध्यम से की जाती है ।

SEBI सेबी के दायरे में किस तरह की कंप्लेंट आती है,आइये निचे दिए उदहारण से समझते है.

Sebi Se Online Complaint Kaise Kare : सबसे पहले हम ये जानेगे सेबी SCORES Portal पे उन मामलों से संबंधित शिकायतें रजिस्टर्ड की जाएगी ,जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 (सेबी एक्ट, 1992); प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1956 निक्षेपागार अधिनियम, 1996 और उनके तहत बनाए गए नियमों एवं विनियमों तथा कंपनी अधिनियम, 2013 के संबंधित प्रावधानों के दायरे में आती हैं,

उदाहरण के लिए

  • Mutual Fund Investment
  • LIC Invest
  • Stock Broker
  • Registar & Share Trasnfer Agent
  • Investment Advisors
  • Exchange
  • KYC Registration Agency
  • Portfolio Manager
  • Banking & Finance

Scores Registration Online :

Sebi Se Online Complaint Kaise Kare : सेबी में कंप्लेंट रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको SCORES पोर्टल पे रजिस्ट्रेशन करना होगा,रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Pan Card, Mobile Number, Email Id , की आवश्यकता होगी , निचे दिए प्रोसेस से आप सबसे पहले Scores SEBI रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करे.

  • सबसे पहले आप Google पर Sebi Scores Registration लिख कर सर्च करे. Or Click Link
  • अब आपको सेबी Scores के ऑफिसियल वेबसाइट कुछ इस तरह दिखाई देगी.
Sebi Se Online Complaint Kaise Kare

  • अब आपको ऊपर की तरफ Sign in / Sign up का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको रजिस्टर करने का ऑप्शन दिखाई देगा लिंक पे क्लिक कर देना है
Sebi Se Online Complaint Kaise Kare

  • यहाँ आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है, सबसे पहले पैन कार्ड फिर नाम ,और जन्म तारीख को भरना होगा.
  • इसके बाद आपको Indian Resedent or NRI ऑप्शन में से सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको Validate Pan पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Email Id , Mobile Number , Address , Invester Details सही तरीके से भरके मोबाइल & ईमेल OTP पे क्लिक करना है
  • अब आपके ईमेल & मोबाइल पे OTP आएगा उसको भरके सबमिट पे क्लिक कर देना है.
  • रजिस्ट्रेशन Sucessfully होने के बाद आपको ईमेल & मोबाइल पे रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन डिटेल्स आ जायेगा.
  • इस प्रोसेस से हम SEBI SCORES रजिस्ट्रेशन आसानी से कर लेंगे.

SEBI Scores Complaint Online Kaise Kare :

निचे दिए स्टेप को फॉलो करके आप ऑनलाइन कंप्लेंट घर बैठे कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको SEBI SCORES ऑफिसियल वेबसाइट पे आ जाना है Click Link
  • वेबसाइट पर दाहिने तरफ ऊपर की और आपको Sign in / Sign up ऑप्शन पे क्लिक करना है
  • यहाँ आपको लॉगिन के लिए Mobile number , Email Id , user id तीनो में से कोई एक भरके OTP वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
  • अब मोबाइल OTP भरके पासवर्ड Enter करके CAPCHA कोड Enter कर देना है,
  • यहाँ आप वेबसाइट पर लॉगिन कर चुके है ,अब आपको ऊपर डैशबोर्ड वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.
  • अब आपको डैशबोर्ड में Lodge a Complaint – View Complaint, जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन हमे Lodge a Complaint वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा.

Sebi Se Online Complaint Kaise Kare

  • यहाँ आपको लिस्ट ऑफ़ केटेगरी दिखाई देगी जैसे –Mutual Fund , Stock broker , Financial Advisors , Registar & Share Trasfer Agent अब आपको जिसमे कंप्लेंट करना है उसपे क्लिक कर देना है .

Sebi Se Online Complaint Kaise Kare

  • उदहारण के लिए Registrar and Share Transfer Agent की शिकायत सेबी से करनी है तो हम Registrar and Share Transfer एजेंट वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे.
  • यहाँ आपको सेबी में लिस्टेड सभी स्टॉक ब्रोकर & रजिस्टर शेयर ट्रांसफर एजेंट का नाम दिखाई देगा आपकी जिस स्टॉक ब्रोकर या रजिस्टर शेयर ट्रांसफर & Listed Company की शिकायत सेबी से करनी है वो सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको शिकायत का वजह सेलेक्ट करना है जैसे , फ्रॉड , सर्विस में देरी , डुप्लीकेट शेयर इशू में देरी जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको एक कंप्लेंट बॉक्स निचे दिखाई देगा उस बॉक्स में आपको सेबी में क्या कंप्लेंट करना चाहते है डिटेल्स के साथ लिख देना है और आपके पास कोई स्क्रीन शॉट या कोई इन्वेस्टमेंट प्रूफ है तो उसे अपलोड कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपने भरे हुए सारे डिटेल्स को एक बार चेक कर लेना है और फिर कंप्लेंट को सबमिट कर देना है.
  • Secore Sebi शिकायत रजिस्टर होने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पे कंप्लेंट नंबर मिल जायेगा.
  • इस तरह से आप अपनी शिकायत सेबी तक पंहुचा सकते है,आपके कंप्लेंट रजिस्टर करने के बाद 48 घंटे में आपके शिकायत का निवारण कर दिया जायेगा और आपको ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा .

Scores Complaint Status Check Online :

निचे बताये हुए प्रोसेस से आप आसानी से अपने कंप्लेंट की स्थति को देख सकते है- आइये जानते है

  • सबसे पहले आपको SCORES में Login करके डैशबोर्ड पे आना है.
  • यहाँ आपको View Complaint Status वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.

Sebi Se Online Complaint Kaise Kare

  • यहाँ आपको अपने कंप्लेंट का स्टेटस देखने के लिए कंप्लेंट नंबर पर क्लिक कर देना है
  • ब आपको अपने कंप्लेंट का सारा डिटेल्स डिस्प्ले हो जायेगा , इस तरीके से आप Secores Complaint Status को आसानी से चेक कर सकते है.

SEBI Se Complaint Kaise Kare FAQ –

Q -How do I send an email to SEBI?

Ans- For any queries/feedback or assistance, you may also contact you may contact SEBI tollfree number at 18002667575 / 1800227575
(Between 9:00 AM to 6:00 PM)

Q- SEBI Complaint number ?

Ans – SEBI has undertaken a new initiative and launched toll free helpline service number 1800 266 7575 or 1800 22 7575

Q- SEBI Complaint Portal ?

Ans – Scores Website Link

Q – SEBI Scores Complaint Email Id ?

Ans – Email id – scoreshelp@sebi.gov.in or sebi@sebi.gov.in

Q- SEBI Scores Website Login & password Reset Error ?

Ans – For any technical assistance please send us an email on “scoreshelp@sebi.gov.in” or call us at 022-2644-9377/022-4045-9377/022-2075-2247

आपके काम की खबर- Voter id kaise banaye 2025

निष्कर्ष

मैंने इस आर्टिकल में आपको सेबी को अपने इन्वेस्टमेंट से रेलेटेड कंप्लेंट कैसे करना है डिटेल के साथ बताया है, उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, आप नीचे दिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप इस पोस्ट को दूसरे तक पंहुचा सकते है , किसी प्रश्न या सुझाव के लिए कमेंट करे.