PM Kisan 17th Installment Final date 2024 – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी 17वीं किस्त का इंतजार खत्म.
आपको बता दे केंद्र में नए सरकार बनने के बाद माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत DBT के माध्यम से PM Kisan 17वीं किस्त की सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) भारत सरकार द्वारा 1 फरवरी 2019 में शुरू की गई एक योजना है। इसका इस योजना का उद्देश्य देश भर के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
इस योजना के तहत, पात्र किसानों को 2-2हजार की तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष ₹6,000 की प्रत्यक्ष आय सहायता प्राप्त होती है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है जिसके माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. 28 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार द्वारा 16वीं किस्त जारी की गई थी जिसमें पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त दी गई.
पीएम-किसान का प्राथमिक लक्ष्य उचित फसल स्वास्थ्य और उचित पैदावार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आदानों की खरीद के लिए किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है।
इसका उद्देश्य किसानों की भलाई सुनिश्चित करना और उनके वित्तीय बोझ को कम करना भी है।
यह परिवर्तनकारी पहल उन लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है जो खेतों में मेहनत कर रहे हैं और विभिन्न चुनौतियों के बीच अपना गुजारा करने का प्रयास कर रहे हैं।
Table of Contents
PM Kisan 17th Installment List 2024 – Overview
Name Of Article | Pm Kisan Samman Nidhi Yojana ( 17th क़िस्त पर अपडेट ) |
Name of Scheme | PM Kisan Samman Nidhi Yojana ( Established Date – 1 फरवरी 2019) |
PM Kisan 16th Installment Release Date | 28th February 2024 |
PM Kisan 17th Installment Release Date | 18th June 2024 |
Pm Kisan KYC Direct Link | https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx |
PM Kisan Official Website Link | https://pmkisan.gov.in/ |
PM-KISAN Help Desk | PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261 |
PM Kisan QUERY FORM (Grievance ) Link | https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx |
Kisan-eMitra Chatbot Link | https://chatbot.pmkisan.gov.in |
ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा इस बार के किस्त का लाभ ?
17वीं किस्त ना मिलने के पीछे की मुख्य वजह कुछ इस प्रकार से हैं..
>किसानो द्धारा समय पर अपना PM Kisan E KYC ना करवाना,
>अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक ना करवाना,
>बैंक खाते को NPCI से लिंक ना करना,
>बैंक खाते में, किसी भी प्रकार की गलती का पाया जाना और
>क्षेत्र के पटवारी या संबंधित अधिकारी से अपनी जमीन का सत्यापन / Land Seeding ना करवाना आदि।
PM किसान सम्मान निधि 17th किस्त का लाभ पाने के लिए क्या करे.
>सबसे पहले अपना PM E KYC करवायें,
>अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करें,
>बैंक खाते को NPCI से लिंक करें,
>बैंक टाइम – टाइम जरूर पे EKYC कराये बैंक खाते में यदि कहीं भी कोई गलती हैं तो उसमें जल्द से जल्द सुधार करें औऱ
अन्त में, अपने क्षेत्र के पटवारी से अपना Land Seeding करवायें आदि।
Pm Kisan e-kyc ऑनलाइन कैसे करें
पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पाना है, तो समय से अपनी ई-केवाईसी (eKYC) पूरी करवाएं और PM Kisan सम्मान निधि का लाभ उठाएं.
आप KYC 3 तरीके से कर सकते है – आइये जानते है कैसे ?
First Step – PM Kisan ऐप से करें e-KYC इसके लिए किसान पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से.
>पीएम किसान ऐप डाउनलोड करने के बाद किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
>गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड करें
>ऐप में आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी डालकर लॉगिन करें
>मोबाइन नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें
>फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए आपके चेहरे को सफलता पूर्वक स्कैन करने के बाद आप ई-केवाईसी करा सकते हैं.
PM Kisan App Link – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.project.pmkisan
Second Step – CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं.
> किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे. यहाँ बिलकुल आसानी से EKYC प्रक्रिया कर पाएंगे .
नोट : CSC सेंटर कहा है पता लगाना बहुत आसान है,आप निचे दिए लिंक पे क्लिक ( कुछ बेसिस डिटेल्स ) भरके आप आपने गांव अपने शहर में आपके नजदीक CSC सेंटर का पता लगा सकते है ,
Find CSC Locator ( India ) – Link – https://locator.csccloud.in/
Third Step – आप PM किसान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर, ई-केवाईसी ऑप्शन को क्लिक करके ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी सकते है.
याद रहे किसी भी तरह से किये गए EYC का सफलता पूरक स्टेटस आपको 24 से 48 Hours के बाद दिखाई देगा उसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं .
याद रहे KYC के नाम पे किसी को आधार OTP नहीं दे, नहीं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है,
PM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261
उम्मीद करता हु यह आर्टिकल आपको पसंद आया है ,यह इनफार्मेशन आप अपने रिलेटिव को Social मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके शेयर कर सकते है ताकि उनको भी जानकरी मिल सके.
किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए आप हमे कमेंट & ईमेल कर सकते है.