Pan Aadhar Link Status Check Kaise Kare

Pan Aadhar Link Status Check Kaise Kare

Pan Se Aadhar Link Karane ke Kitana Paisa Lagata Hai ?

अगर आपने अभी तक पैन से आधार लिंक नहीं किया तो, आपको पैन से आधार लिंक करने के लिए आपको इनकम टैक्स आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर पैन से आधार लिंक करने वाले ऑप्शन पे क्लिक करके पहले आपको 1000  रुपये का चालान भरना होगा,

चालान भरने के बाद आपको अपने मोबाइल से आधार OTP के जरिये Validate Karana होगा, फिर आपका पैन कार्ड Data सब कुछ ठीक रहा तो इनकम टैक्स की तरफ से पैन आधार को लिंक कर लिया जायेगा.

अगर पैन को आधार से लिंक नहीं किया गया तो क्या होगा?

सरकारी सब्सिडी योजना या बैंकिंग लेनदेन के लिए पैन से आधार लिंक करना जरूरी हो गया है,अगर आप अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करते हैं, तो इससे कुछ महत्वपूर्ण समस्याएं हो सकती हैं जैसे निचे देखे..

  • आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है.
  • पैन आधार लिंक नहीं होने से आप टैक्स फाइलिंग नहीं कर पाएंगे.
  • आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा.
  • वित्तीय लेनदेन पर प्रभाव जैसे बैंक खाता में 50 हजार से ऊपर के लेनदेन नहीं कर पाएंगे.
  • पैन से आधार लिंक नहीं होने पे TDS डिडक्शन 2 गुना कटेगा.
  • पैन से आधार लिंक न होने से EPF का पैसा नहीं निकाल पाएंगे साथ हे PF EKYC नहीं कर पाएंगे.
  • बैंक से आधार लिंक नहीं होने पे आप नया खाता या मुजूदा खाते में REKYC नहीं कर पाएंगे.
  • स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट नहीं कर पाएंगे Demat या ट्रेडिंग अकाउंट नहीं ओपन कर पाएंगे.
  • TDS क्लेम नहीं कर पाएंगे.
Pan Aadhar Link Status Check Kaise Kare
Pan Aadhar Link Status Check Kaise Kare

पैन-आधार लिंक स्टेटस को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Step 1- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये URL – Pan Aadhar Link Status

PAN Aadhaar link status check online

Step 2- होम पेज पर आने के बाद “लिंक आधार” विकल्प को चुनें

PAN Aadhaar link status check online

Step 3– अब आपको पैन वाले ऑप्शन में पैन कार्ड और आधार वाले ऑप्शन में आधार कार्ड नंबर डालना होगा.

PAN Aadhaar link status check online

Step 4- पैन कार्ड और आधार नंबर डालने के बाद निचे व्यू लिंक आधार स्टेटस पे क्लिक करना होगा

PAN Aadhaar link status check online

Step 5- सबमिट करने के बाद, आपके पैन और आधार कार्ड के लिंकिंग स्टेटस को डिस्प्ले किया जाएगा, और यहाँ अपने पैन आधार लिंक स्टेटस को देख सकते है.

PAN Aadhaar link status check online

Alos Read : HDFC Credit Ko Close Kaise Kare | HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में मैंने आपको पैन आधार लिंक स्टेटस चेक कैसे देखे डिटेल्स के साथ बताया है , और अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है, तो आपको उसे जल्दी लिंक कर लेना चाहिए,  उम्मीद करता हूँ आपको पोस्ट पसंद आया होगा आप निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके पोस्ट को शेयर भी करा सकते है आपके एक शेयर से और भी लोगो तक जानकारी पहुंच सकती है .

Also Share Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top