UIDAI Me Complaint Kaise Kare Online : अगर आप आधार कार्ड धारक है और आपको आधार कार्ड की किसी भी सर्विस जैसे ,बायोमेट्रिक लॉक / अनलॉक, ना होना, रजिस्टर्ड मोबाइल से आधार OTP ना आना, या आधार एड्रेस अपडेट में देरी जैसे समस्या से आप आप परेशान है, तो ये आर्टिकल आपको समापित है, इस आर्टिकल में मैंने आपको आधार कार्ड में किसी भी समस्या को लेकर ऑनलाइन घर बैठे कैसे कंप्लेंट करना है, और आधार कार्ड शिकायत स्टेटस की जांच कैसे करना है, डिटेल्स के साथ में बताया है, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.
Aadhar Card Complaint Online – Overview :
Name of the Article | Aadhar Card Complaint Online |
Type of Article | How to Complaint Aadhar Card |
Mode of Complaint Registration | Offline / Online |
Official Website | Click Link |
Toll Free No | 1947 |
Write to Aadhar Email ID | help@uidai.gov.in |
Aadhar App ( M Aadhar ) | Click Link |
आधार कार्ड में आप तीन तरीके से कंप्लेंट कर सकते है: File Complaint on UIDAI Portal
- ऑनलाइन कंप्लेंट फॉर्म भरके.
- ईमेल कंप्लेंट के माध्यम से या लिखित कंप्लेंट कर सकते है.
- टोल फ्री नंबर पे कॉल करके कंप्लेंट रजिस्टर्ड कर सकते है,
आइये सबसे पहले जानते है ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे रेजिस्टर्ड होगा : How to File an Aadhaar-Related Complaint Online?
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या लैपटॉप से गूगल में My Aadhar लिख कर सर्च करना है.
- निचे दिए कुछ इस तरीके का आपको My Addhar का डैशबोर्ड दिखाई देगा.
- माय आधार डैशबोर्ड पर आपको आधार कार्ड से जुडी काफी सारी सर्विस दिखाई देगी लेकिन आपको Grievance and Feedback ऑप्शन पे क्लिक करना है.
- Grievance and Feedback ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो आपको ऑनलाइन Grievance कंप्लेंट फॉर्म दिखाई देगा.
- इस फॉर्म को हमे भरना होगा इसमें कुछ बेसिक डिटेल्स लगेंगे जैसे- नाम ,मोबाइल नंबर ईमेल id ,अपना राज्य जैसे डिटेल्स को भरना होगा.
- इसके बाद आपको केटेगरी सेलेक्ट करना है. यहाँ आपको काफी केटेगरी दिखाई देगी आपको अपने कंप्लेंट के हिसाब सेलेक्ट करना है, जैसे – अपडेट रेलेटेड या आधार Authentication issue ,या आधार सेंटर को लेकर कंप्लेंट, या आधार OTP नहीं आ रहा.
- इसके बाद निचे फॉर्म में बॉक्स के अंदर आपको आधार कार्ड को लेकर क्या समस्या है डिटेल्स के साथ अपनी पसंदीदा भाषा में लिख देना है.
- अगर आपके पास कोई स्लिप या कोई प्रूफ है जिसे आप दिखा कर कंप्लेंट करना चाहते है तो आप उसको निचे दिए अपलोड बार में प्रूफ अपलोड कर सकते है.
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को क्रॉस चेक करके कॅप्टचा कोड को एंटर करके फॉर्म को सबमिट वाले ऑप्शन पे क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है.
- जैसे ही आपका ऑनलाइन कंप्लेंट फॉर्म सबमिट हो जायेगा तुरंत आपको SR( Service Rwquest Number) मिल जायेगा, SR No से आप कन्फर्म हो सकते है की आपका कंप्लेंट दर्ज़ कर लिया गया है
Aadhaar Complaint Status Kaise Check kare : आधार कार्ड शिकायत स्टेटस की जांच कैसे चेक करें
- ऑनलाइन कंप्लेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको माय आधार के डैशबोर्ड पे आना है आपको निचे आधार सर्विस में जाकर ऑनलाइन कंप्लेंट स्टेटस चेक (Check Grievance / Feedback Status) ऑप्शन पे क्लिक करना है.
- आधार कंप्लेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको SR Number (डिजिट सर्विस रिक्वेस्ट नंबर) और कॅप्टचा कोड भर कर सबमिट वाले ऑप्शन पे क्लिक करा देना है.
- यहाँ आपको आपके आधार कंप्लेंट का स्टेटस दिख जायेगा.
आधार सेवा केंद्र कांटेक्ट & सपोर्ट : How do I contact UIDAI support
- Aadhar card Toll Free Number : 1947 or 1800 300 1947
- Complaint Through Email : help@uidai.gov.in
आप लिखित कंप्लेंट दे सकते है –
Government of India (GoI)
Bangla Sahib Road, Behind Kali Mandir, Gole Market,
New Delhi – 110001
FAQ :
प्रश्न : आधार कार्ड के खिलाफ शिकायत कैसे करें?
उत्तर: आप कई चैनलों के माध्यम से यूआईडीएआई तक पहुंच सकते हैं। उनकी शिकायत के निवारण के लिए फोन, ईमेल, चैट, पत्र/पोस्ट, वेब पोर्टल, वॉक इन और सोशल मीडिया। और UIDAI टोल फ्री नंबर (1947) पर संपर्क कर सकते हैं.
प्रश्न: आधार कार्ड कस्टमर केयर से कैसे बात करें?
उत्तर: Adhar Card Toll Free number- 1947
प्रश्न:आधार कंप्लेंट नंबर स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: आप यूआईडीएआई(UIDAI)आधार की वेबसाइट पर जाकर या आधार के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके अपने आधार कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
प्रश्न : आधार शिकायत ईमेल आईडी
उत्तर : help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजें.
प्रश्न : आधार कार्ड नहीं मिलने की शिकायत कैसे करें?
उत्तर : आधार की वेबसाइट पर ग्राहक या आधार के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके अपने आधार कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, आप इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स फॅमिली को निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके शेयर कर सकते ।
Also Read :
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- Lic Bima Sakhi Yojana लॉन्च: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹7000 ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
- लाड़ली बहना फॉर्म रिजेक्ट हुआ या Approved कैसे चैक करें ? | How to check ladli behna yojana status
- सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ? | How to apply ayushman card for senior citizens
- NPS Vatsalya Scheme In Hindi : बच्चों के लिए सरकार की नई पेंशन योजना