Sebi Scores Complaint Online Kaise Kare : नमस्कार, अगर आप स्टॉक ब्रोकर, म्यूच्यूअल फण्ड , पोर्टफोलियो मैनेजर (PMS ),या शेयर मार्किट से रेलेटेड किसी भी समस्या से परेशान है तो आप Sebi Scores पोर्टल के जरिये अपनी कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है, कंप्लेंट कैसे रजिस्टर होगा इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढना पड़ेगा.
Table of Contents
Sebi scores kya hai ?
SEBI स्कोर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से शिकायतकर्ता सूचीबद्ध (लिस्टिड) कंपनियों और सेबी से रजिस्टर इंटरमीडियरी (मध्यवर्ती) के खिलाफ शेयर बाजार (सिक्यूरिटीज़ मार्केट) से संबंधित अपनी शिकायतें ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं । स्कोर्स 2.0 पोर्टल निवेशकों की मदद करने के लिए बनाया गया है,जिसके जरिए निवेशक अपनी शिकायतों बिना किसी बिचौलिया के सेबी तक आसानी से पंहुचा सकते है,

Sebi Scores Kaise Kaam Karta hai ?
संबंधित एंटिटियों को स्कोर्स पोर्टल पर दर्ज शिकायत प्राप्त होने की तारीख से 21 दिनों के भीतर शिकायत का निवारण करना होता है और ‘की गई कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट’ (एटीआर) स्कोर्स पर अपलोड करनी होती है । सेबी स्कोर इस बात पर नज़र रखता है कि एंटियियों द्वारा समय रहते एटीआर अपलोड कर दी जाए । एंटिटी द्वारा अपलोड की गई एटीआर ( जवाब ) स्वत: ही निवेशकों के पास चली जाती है जो निवेशक कंप्लेंट स्टेटस लॉगिन करके डैशबोर्ड के माध्यम से देख सकेंगे । एटीआर ATR अपलोड हो जाने पर निवेशकों को इसकी सूचना एसएमएस भेजकर, ईमेल के जरिए बता दी जाती है
Scores 21 Din Me Complaint Solve Nahi Hua To Kya Hoga ?
यदि निवेशक को 21 दिनों के भीतर एंटिटियों द्वारा एटीआर प्रस्तुत नहीं करती है, तो संबंधित निकाय द्वारा स्वत: ही शिकायत की ‘प्रथम स्तरीय SEBI द्वारा समीक्षा’ की जाएगी । SEBI द्वारा संबंधित निकाय शिकायत पर कार्रवाई करेगा और समीक्षा के लिए शिकायत प्राप्त होने की तारीख से 10 दिनों के भीतर स्कोर्स के जरिए निवेशकों के पास एटीआर प्रस्तुत करेगा ।

Sebi Scores Account Registration
Sebi Scores Account Registration Online : स्कोर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है ,जिसमे कंप्लेंट रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले स्कोर्स पर खुद को रजिस्टर करना होगा । स्कोर्स पर खुद को रजिस्टर करने के लिए निवेशकों को कुछ जरूरी जानकारी प्रदान करनी होगी, जैसे कि निवेशक का नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और आपको User ID सेट करना होगा इसके बाद , ईमेल मोबाइल पे आया OTP भरके खुद को रजिस्टर कर लेना है , रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन की डिटेल ईमेल पर आ जाएगी .

Sebi Scores Complaint Online
निचे दिए स्टेप को फॉलो करके आप ऑनलाइन कंप्लेंट घर बैठे कर सकते है.
- सबसे पहले आपको SEBI SCORES ऑफिसियल वेबसाइट पे आ जाना है Click Link
- वेबसाइट पर दाहिने तरफ ऊपर की और आपको Sign in / Sign up ऑप्शन पे क्लिक करना है
- यहाँ आपको लॉगिन के लिए Mobile number , Email Id , user id तीनो में से कोई एक भरके OTP वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
- अब मोबाइल OTP भरके पासवर्ड Enter करके CAPCHA कोड Enter कर देना है,
- यहाँ आप वेबसाइट पर लॉगिन कर चुके है ,अब आपको ऊपर डैशबोर्ड वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.
- अब आपको डैशबोर्ड में Lodge a Complaint – View Complaint, जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन हमे Lodge a Complaint वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा.
- यहाँ आपको लिस्ट ऑफ़ केटेगरी दिखाई देगी जैसे –Mutual Fund , Stock broker , Financial Advisors , Registar & Share Trasfer Agent अब आपको जिसमे कंप्लेंट करना है उसपे क्लिक कर देना है .
- उदहारण के लिए Registrar and Share Transfer Agent की शिकायत सेबी से करनी है तो हम Registrar and Share Transfer एजेंट वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे.
- यहाँ आपको सेबी में लिस्टेड सभी स्टॉक ब्रोकर & रजिस्टर शेयर ट्रांसफर एजेंट का नाम दिखाई देगा आपकी जिस स्टॉक ब्रोकर या रजिस्टर शेयर ट्रांसफर & Listed Company की शिकायत सेबी से करनी है वो सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको शिकायत का वजह सेलेक्ट करना है जैसे , फ्रॉड , सर्विस में देरी , डुप्लीकेट शेयर इशू में देरी जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको एक कंप्लेंट बॉक्स निचे दिखाई देगा उस बॉक्स में आपको सेबी में क्या कंप्लेंट करना चाहते है डिटेल्स के साथ लिख देना है और आपके पास कोई स्क्रीन शॉट या कोई इन्वेस्टमेंट प्रूफ है तो उसे अपलोड कर देना है.
- इसके बाद आपको अपने भरे हुए सारे डिटेल्स को एक बार चेक कर लेना है और फिर कंप्लेंट को सबमिट कर देना है.
- Secore Sebi शिकायत रजिस्टर होने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पे कंप्लेंट नंबर मिल जायेगा.
- इस तरह से आप अपनी शिकायत सेबी तक पंहुचा सकते है,आपके कंप्लेंट रजिस्टर करने के बाद 48 घंटे में आपके शिकायत का निवारण कर दिया जायेगा और आपको ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा .
Sebi Scores Official Website
Sebi Scores Complaint Online Kaise Kare :
Sebi Scores Official Website Link – Click Link
Sebi Complaint Email
Sebi complaint Email – sebi@sebi.gov.in & scoreshelp@sebi.gov.in
Sebi Scores Toll Free Number
022-2644-9377/022-4045-9377/022-2075-2247 or You May contact SEBI Tollfree number at 18002667575 / 1800227575
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल में बताये गए जानकरी से आप संतुस्ट होंगे, आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को जरुरी शेयर करे ताकि उनको भी ये जानकारी मिल सके.
आपके लिए जरुरी पोस्ट ये भी देखे
- HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare – HDFC बैंक में ऑनलाइन शिकायत घर बैठे करें
- Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare ?
- Subhadra Yojana 2025 : महिलाओं को मिलेंगे 50,000 रुपये,अप्लाई कैसे होगा पूरी जानकारी यहाँ देखे
- HDFC Credit Ko Close Kaise Kare | HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई