NPCI Bank Link Online Hindi : बैंक अकाउंट को NPCI से कैसे लिंक करें?

NPCI Bank Link Online Hindi

NPCI Bank Link Online Hindi : जैसा कि हम सभी जानते है आज के समय में आधार कार्ड को एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज बना दिया गया है । भारत सरकार के नए नियम के अनुसार अगर आप सरकारी योजना और UPI लेनदेन का लाभ ले रहे है या लेना चाहते है तो आपको अपने बैंक अकाउंट से NPCI Bank Link Online करना बहुत ही अनिवार्य है, तभी आप आने वाले समय में सरकारी योजना का लाभ बिना किसी रुकावट से ले सकेंगे, इस लिए अगर अभी तक आपने NPCI + DBT लिंक अभी तक नहीं किया है तो जरूर कर लीजिये.

आज आपको इस आर्टिकल में हम अपने बैंक अकाउंट को एनपीसी आई से लिंक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी विस्तार रूप से बताएंगे। पूरी जानकरी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा,

Article Name NPCI Bank Link Online Hindi
Subject of the ArticleNPCI Bank Link Online
Mode of Linking NPCI DBT Link Online / Offline
NPCI Full Form National Payments Corporation of India
NPCI Offical Website Link Click Link
Npci bank link online

NPCI Kya Hai ?

एनपीसीआई एक नाम प्रॉफिट संस्था है कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 25 (अब कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8) के प्रावधानों के तहत, देश में सभी पेमेंट नेटवर्क के देखरेख का काम करता है एनपीसीआई के द्वारा ही बैंक पेमेंट सिस्टम लेनदेन प्रक्रिया पारदर्शिता और मजबूत बनाने के लिए किया गया है ,

NPCI के कई सारे प्रोडक्ट है जिसे आप सब जानते होंगे, जैसे RuPay, IMPS ,APBS (Aadhaar Payment Bridge ),UPI आदि ,ये सारे प्रोडक्ट NPCI के देख रेख में आते है.

NPCI Full Form

एनपीसीआई का फुल फॉर्म National Payment Corporation Of India जिसका हिंदी मतलब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम होता है, यह भारतीय मनी ट्रांसफर जैसे RuPay,IMPS ,APBS (Aadhaar Payment Bridge ),UPI आदि ऑनलाइन लेनदेन रूटिंग, प्रसंस्करण और निपटान सेवाएं प्रदान करता है,NPCI के जरिये आप अपने बैंकिंग/ UPI लेनदेन के बारे में शिकायत कर सकते है.

DBT Kya Hai ?

DBT अर्थात Direct Benefit Transfer का अर्थ होता है प्रत्यक्ष लाभ भुगतान । भारत सरकार द्वारा जितने भी सरकारी योजना चलाये जाते है उनका लाभ सब DBT के माध्यम से भेजा जाता है , DBT के माध्यम से सरकार को एकाउंटिंग सिस्टम करना आसान हो गया है ,अब सरकारी योजना का लाभ लाभार्थी के बैंक आधार / DBT से लिंक बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है,जिससे सरकारी योजना का लाभ बिना किसी बिचोलिया एजेंट के सरकार द्वारा भेजी गए राशि सीधे लाभार्थी बैंक अकाउंट में आ जाती है,

आपको बता दू NPCI DBT लिंक करना उन लोगो को अनिवार्य है जो सरकारी योजना का लाभ ले रहे है या लेने वाले है, सरकार के नए नियम के अनुसार अगर आप अपने बैंक अकाउंट से NPCI DBT लिंक नहीं करेंगे तो आप सरकार के किसी भी सब्सिडी या योजना का लाभ नहीं ले सकते, इस लिए आज ही अपने बैंक से आधार sedding करे और DBT एक्टिव करे ताकि सरकारी योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के आपको मिलते रहे

How to Link Aadhar Card to Bank Account 2024 : NPCI बैंक आधार लिंक करना बिलकुल फ्री है सरकार की तरह से बैंक आधार सीडिंग पे कोई चार्ज नहीं लिया जाता, बैंक आकउंट को NPCI से लिंक करना बहुत आसान है उसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरुरत नहीं आप अपने मोबाइल फ़ोन से मात्र 5 मिनट में बैंक से NPCI लिंक कर सकते है , NPCI बैंक लिंक 2 तरीके से होता है

  • ऑनलाइन प्रोसेस
  • ऑफलाइन प्रोसेस

सबसे पहले हम NPCI आधार लिंक ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जानते है

  • सबसे पहले आपको गूगल पे NPCI लिख कर सर्च करना होगा.
  • अब आपको NPCI की offical वेबसाइट पे आने के बाद कंस्यूमर वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है.
npci aadhar Link Online 2024
  • आप आपको कंस्यूमर वाले ऑप्शन में Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पे क्लिक कर देना है.
npci aadhar link 2024
  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले आधार नंबर भरना है.
  • इसके बाद आपको इसके बाद आपको Request For Aadhar Sedding का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको NPCI बैंक लिस्ट में से अपने बैंक को सेलेक्ट कर लेना है.
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर & Confirm बैंक अकाउंट नंबर भर लेना है.
  • इसके बाद आपको आधार Sedding Type Option में Fresh Sedding का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है.
  • अब आपको निचे Term ,Conditions को पढ़ कर CAPCHA कोड भरके Proceed वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
  • अब आपको वापस Term & Conditions पढ़ लेना है और निचे दिए 2 चेक बॉक्स को टिक करके Agree & Continue पे क्लिक कर देना है.
  • अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल पे OTP आएगा उस OTP को भरके सबमिट पे क्लिक कर देना है.
  • सबमिट करने के बाद अगर बैंक से डिटेल्स मैच हुआ तो आपका NPCI Bank Aadhar link हो जायेगा और आपको स्टेटस Sucess दिखेगा.
NPCI bank Link
  • ऐसे ऑनलाइन प्रोसेस के तहत मात्रा ५ मिनट में बैंक से NPCI लिंक कर सकते है.
  • NPCI बैंक लिंक स्टेटस देखने के लिए आपको NPCI के Official वेबसाइट पे आना होगा.
  • अब आपको NPCI की offical वेबसाइट पे आने के बाद कंस्यूमर वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है.
  • आप आपको कंस्यूमर वाले ऑप्शन में Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पे क्लिक कर देना है.
  • अब आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘आधार/बैंक लिंकिंग स्थिति जांचें’ पर क्लिक करें.
  • यहाँ आपको अपना आधार नंबर Enter करके व्यू स्टेटस पे क्लिक कर देना है.
  • अब आपको आपके बैंक से NPCI Link स्टेटस Display कर दिया जायेगा

और आप MY Aadhar के जरिये भी बैंक आधार Sedding स्टेटस देख सकते है

  • आपको गूगल पे My Aadhar Type करके सर्च करना है
  • अब आपको आधार लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा.
  • अब आपको आधार नंबर Enter करके कैप्चा कोड एंटर कर देना है
  • आपके आधार से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP भरके सबमिट पे क्लिक कर देना है अब आप आधार लॉगिन हो जायेंगे.
  • यहाँ आपको बैंक आधार Sedding वाले Option पे क्लिक कर देना है.
  • यहाँ आपको आधार से लिंक बैंक डिटेल्स दिखाई देंगे.
npci aadhar sedding online

NPCI Bank Seeding : बैंक सीडिंग ऑफ़लाइन प्रोसेस 

बैंक से आधार लिंक ऑफलाइन प्रोसेस के लिए जरुरी डक्यूमेंट -जैसे आधार की ज़ेरॉक्स कॉपी With ओर्जिनल आधार

  • NPCI बैंक आधार लिंक ऑफलाइन प्रोसेस बिकुल सिंपल है.ये बिलकुल फ्री है सरकार की तरह से बैंक आधार सीडिंग पे कोई चार्ज नहीं लिया जाता.
  • आपका जिस भी बैंक में अकाउंट होगा उस बैंक के नजदीक ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से आधार लिंक फॉर्म लेकर फॉर्म को सही से पूछे गए डिटेल्स जैसे पैन ,आधार नंबर,मोबाइल ईमेल ID बैंक डिटेल्स को अच्छे से साफ़ लिखावट में भरे .
  • फॉर्म भरने के बाद आपको बैंक कर्मचारी को फॉर्म सबमिट कर देना है.
  • बहुत सारे बैंक में तुरंत फॉर्म लेकर आधार OTP मांग कर NPCI बैंक आधार Sedding कर देते और बहुत सारे बैंक है जो बैंकएंड प्रोसेस के तहत करते है.
  • याद रहे जब भी फॉर्म भरे आपको मास्क्ड आधार हे देना है और उस फॉर्म की Acknowledge कॉपी बैंक कर्मचारी से जरूर ले ताकि आपके पास प्रूफ रहे आपने फॉर्म सबमिट किया है.
  • आपका आधार बैंक से जैसे लिंक होगा आपको मोबाइल पे Mobile Text मैसेज के जरिये पता लग जायेगा .या आप ऊपर बताये हुए ऑनलाइन प्रोसेस के तहत चेक कर सकते है.

अगर आप ऑनलाइन NPCI Aadhar Link करने में कोई परेशानी हो रही है तो आपको निचे दिए हुए डिटेल्स के मध्यम से कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है.

NPCI Grievance Email Id – npci.dbtl@npci.org.in

NPCI Online Complaint : Click Link Complaint Form

NPCI Full Details : Click Link

NPCI Bank Link – https://www.npci.org.in/

निस्कर्ष

आर्टिकल के अंत में आपसे request है ये आर्टिकल अगर आपको पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तों को निचे दिए हुए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके शेयर करे ताकि और लोगो तक ये जानकारी मिल सके , आप हमे अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए कम्मेंट करे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *