NPS Vatsalya Scheme In Hindi : अब बच्चों को भी मिलेगी पेंशन, जानें पूरी डिटेल.

NPS Vatsalya Scheme In Hindi

NPS Vatsalya Scheme Pension Yojana : 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम -यूनियन बजट पेश किया,इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बच्चों के लिए नई पेंशन योजना “एनपीएस वात्सल्य योजना” (NPS Vatsalya Yojana ) शुरू करने की घोषणा की है। NPS Vatsalya Scheme क्या है, कौन-कौन इस योजना का फायदा उठा सकता है। इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे पूरी जानकरी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.

एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है : NPS Vatsalya Scheme Kya Hai ?

NPS वात्सल्य योजना एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है जो बच्चो के भविस्य को सिक्योर करने के लिए एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जिसमें माता-पिता या अभिभावक बच्चों के नाम से NPS वात्सल्य खाता खोल कर बच्चो के नाम पे इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते है, बच्चे के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद यह योजना नियमित NPS नेशनल पेंशन सिस्टम में परिवर्तित हो जाएगी.

NPS योजना के ज़रिए माता-पिता अपने बच्चों के भविस्य के लिए पैसे की बचत कर सकेंगे. ये योजना बिल्कुल राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) की तरह काम करता है, जहाँ नियमित जमा राशि पूरे करियर के दौरान रिटायरमेंट के लिए फंड तैयार किया जाता है, यह बच्चों में शुरुआती वर्षों से ही बचत और निवेश की आदत और भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग देता है.

Ministry of Finance Budget 2024

NPS Vatsalya Scheme Overview :

योजना का नाम NPS Vatsalya Scheme 2024
स्किम अनाउन्स डेट 23 जुलाई 2024 को
योजना का लाभ सिर्फ बच्चों के लिए बचत और निवेश की आदत
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) Click Link
अधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS

NPS Vatsalya में अप्लाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट :

  • माइनर पैन कार्ड
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का स्कूल सर्टिफिकेट
  • पिता / माता का पैन कार्ड
  • पिता / माता आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

NPS Vatsalya Yojana Offline Process : एनपीएस वात्सल्य योजना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस.

आप NPS वात्सल्य योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन अपने मौजूदा बैंक या पोस्ट ऑफिस से भी अप्लाई कर सकते है, NPS वात्सल्य योजना में अप्लाई करने के लिए आपको ऊपर दिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की ज़ेरॉक्स कॉपी निकल कर अपने नजदीक पोस्ट-ऑफिस या बैंक में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरके अप्लाई करा सकते है,

How to Apply NPS Vatsalya Scheme ? : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

यहाँ आपको बताना चाहूंगा आप NPS Vatsalya Yojana की आधिकारिक वेबसाइट या आप अपने मौजूदा बैंक / पोस्ट ऑफिस से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको NPS Vatsalya Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है.
  • होम पेज पर आपको “यहाँ आवेदन करें” विकल्प का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको आवश्यक जानकारी जैसे – बच्चे का नाम, पता, आयु और जन्म तिथि, और माता / पिता का आधार. पैन कार्ड / मोबाइल & ईमेल ID डिटेल्स सहित और भी पूछे गए आवश्यक जानकारी प्रदान करना है
  • उसके बाद आपको पूछे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की क्लियर स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी .
  • और अंत में आप प्रस्तुत किए गए सभी डेटा की सावधानी पूर्वक चेक करे
  • उसके बाद सबमिट करें का विकल्प चुनें , आपको रजिस्टर आधार मोबाइल पे OTP को भरके फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपके फॉर्म में सब कुछ सही रहा तो आपको NPS अकाउंट की डिटेल्स आपके रजिस्ट्रर ईमेल id पर भेज दी जाएगी.
  • इस तरह आप NPS वात्सल्य योजना के लिए आसानी से घर बैठे अप्लाई कर सकते है.

NPS Contact Details :

पोस्ट एड्रेस
Protean e-Gov Technologies Limited.
1st Floor, Times Tower, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg,
Lower Parel, Mumbai – 400 013
Tel -(022) 2499 3499

Toll-Free Number – ( रजिस्टर्ड सब्सक्राइबर )

For NPS Subscriber – 1800 2100 080

Website Link : Click Here

निष्कर्ष:

NPS Vatsalya Yojana In Hindi : इस लेख में मैंने NPS Vatsalya Scheme के बारे में जानकारी प्रदान की है, जो कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई बच्चों के भविस्य को सुरक्षित करने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में माता पिता / अभिभावक बच्चे के नाम पे सुरक्षित निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।

आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा , इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और फॅमिली में जरूर शेयर करे ताकि इस योजना के बारे में सही और सटीक जानकरी मिल सके, इस आर्टिकल को शेयर करने के लिए निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके शेयर कर सकते है, किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *