Pm Kisan Mobile Number Change : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी DBT योजना है, इस योजना के तहत देश के पात्र किसानों को साल भर में ₹6000 की सहायता राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, किसानो के जरुरत को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार इस योजना के तहत तीन सामान किस्तों में (₹6000) की राशि भेजती है, इस सहायता राशि से भारत के किसान खेती से जुड़े जरूरत को पूरा कर पाते है,
आपको बता दू PM किसान योजना लाभार्थी को सरकार की तरफ से समय – समय पे PM किसान से जुडी हर ताज़ा अपडेट रजिस्टर्ड मोबाइल पे भेजते रहते है, और आने वाले क़िस्त की जानकरी या EKYC करने के लिए आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना बहुत जरुरी है, तभी आप PM किसान EKYC और PM किसान स्टेटस देख पाएंगे.
अगर आपका PM Kisan रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर किसी कारण से बंद ,या इनएक्टिव हो गया है ,या आप अपना मोबाइल नंबर चेंज /अपडेट करना चाहते है तो Online अपडेट कर सकते है, जिसके लिए आपको सरकारी ऑफिस में चक्कर काटने की जरुरत नहीं है ,आप अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन PM किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज / अपडेट कर सकते है.
आज इस आर्टिकल में PM किसान योजना में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज /अपडेट ऑनलाइन कैसे करना डिटेल्स के साथ बताया हूँ, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पुरा पढ़े.
Table of Contents
PM Kisan Mobile Change Overview 2024 :
Article Name | PM Kisan Mobile Number Change |
Article type | Education |
Department | कृषि मंत्रालय, भारत सरकार |
PM Kisan Official Website Link | https://pmkisan.gov.in/ |
PM Kisan Mobile App Link | Click Here |
Pm Kisan Toll Free Number | 155261 / 011-24300606 |
PM Kisan Mobile Number Change Online Process :
PM किसान ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज / अपडेट करने के लिए निचे दिए प्रोसेस को फॉलो करे.
- सबसे पहले आपको PM किसान के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- PM किसान ऑफिसियल वेबसाइट पे आने के बाद आपको फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर पर जाना होगा जहा आपको PM किसान से रेलेटेड काफी सारी सर्विस दिखाई देगी , लेकिन आपको Update Mobile Number वाला ऑप्शन पे क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सर्च करने के लिए दो ऑप्शन दिखाए देंगे 1-रजिस्ट्रेशन नंबर 2- आधार कार्ड नंबर
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन या आधार नंबर और निचे दिए हुए मौजूदा कैप्चा कोड इंटर करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा .
- अब आपके निचे Consent टर्म एंड कंडीशन को पढ़ लेना है फिर आपको Get Aadhar OTP पे क्लिक कर देना है.
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पे OTP आएगा उस OTP को भरके Verify OTP पे क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको PM किसान रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दिखाई देगा (फार्मर नाम,रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, मौजूदा रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ) जैसे डिटेल्स दिखाई देंगे.
- इसके बाद आपको निचे नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए ऑप्शन आएगा यहाँ आपको आपका नया नंबर Enter कर देना है
- इसके बाद आपको निचे नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए ऑप्शन आएगा ,अब आपको Enter New Mobile Number वाले ऑप्शन में आपका नया नंबर Enter करके Get OTP पे क्लिक कर देना है.
- अब आपको नए मोबाइल पे 4 डिजिट का OTP आएगा.
- अब आपको उस OTP को भरके सबमिट वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है, इसके बाद आप देखेंगे आपका मोबाइल नंबर चेंज Successfully का कन्फ़र्मेशन SMS आपके नए नंबर पे आ जायेगा ,जिससे आप ये कन्फर्म हो सकते है की नया नंबर PM किसान में दर्ज़ / रजिस्टर कर लिया गया है
इस तरह से आप PM Kisan Mobile Number Update Online अपने मोबाइल से घर बैठे बिलकुल आसान प्रोसेस में ऑनलाइन चेंज /अपडेट कर सकते है
PM Kisan Toll Free Number :
PM किसान मोबाइल नंबर चेंज /अपडेट के दौरान कोई भी समस्या आ रही है तो आप निचे दिए ईमेल / टोल फ्री नंबर या ऑनलाइन कंप्लेंट फॉर्म भरके कंप्लेंट दर्ज़ कर सकते है .
PM-KISAN Help Desk
PM-Kisan Helpline No : 011-24300606,155261
Aadhaar OTP Related Issue Email Id : aeada@nic.in
Online Complaint Form : Click Link
State Nodel Contact Detail : Click Link
FAQ
Q – PM Kisan Mobile Change Hindi
Ans- पीएम किसान योजना में अपना मोबाइल नंबर बदलने/अपडेट करने के चरण हैं। चरण: 1 pmkisan.gov.in पर जाएं और “ किसान कॉर्नर ” टैब में आपको Update Mobile Number ऑप्शन पे क्लिक करना है चरण: 2 अब आपको अपना रजिस्ट्रशन नंबर Enter करना है इसके बाद आपको Get OTP पे क्लिक कर देना है चरण: 3 इसके बाद आपको आधार से लिंक मोबाइल पे OTP आएगा उसको Enter करके सबमिट कर देना है, चरण: 4 यहाँ आपको नया नंबर Enter के लिए ऑप्शन दिखाई देगा ऑप्शन में आपको नया नंबर Enter कर देना है चरण: 5 अब आपको नए नंबर पे ४ डिजिट का OTP भरके सबमिट कर देना है
Q- PM Kisan Toll Free Number kya Hai ?
Ans – PM-Kisan Helpline No : 011-24300606,155261
- आशा करता हूँ ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ,आप इसे निचे दिए अपने पसंदीदा सोशल मिडिया आइकॉन पे क्लिक करके इस आर्टिकल को शेयर कीजिये, ताकि और भी लोगो तक सही और सटीक जानकारी पहुंच सके.
- किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.