Meta ने भारत में Meta AI लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का AI Assistant (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ) है, जो WhatsApp, Instagram और Messenger पर उपलब्ध है. इसकी मदद से यूजर्स अपने सभी सवालों के जवाब चुटकियो में पा सकते है . इतना ही नहीं अगर आप Whatsapp चैटिंग के दौरान कोई भी इमेज या फिर Gif’s जेनरेट करवाना चाहते हैं तो ये वो आसानी से कर देगा.आपको कैसा इमेज चाहिए आपको Whatsapp AI Chat box में टाइप करना है इमेज आपको AI Chat में दिखाई देगा जिसे आप किसी को भेज सकते है.
एआई क्या है? Whatsapp Meta AI Kya Hai:
Meta के AI से आप किसी भी विषय के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, यहा आपको सही और सटीक जानकारी चुटकियों में मिल जाएगी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कंप्यूटर विज्ञान का वह क्षेत्र है जो आमतौर पर मानव बुद्धि से जुड़ी संज्ञानात्मक समस्याओं को चुटकियो में हल करने के लिए समर्पित है, जैसे कि सीखना, निर्माण और छवि पहचान,तार्किक रूप से सोच सकें, समस्याओं को हल कर सकें और निर्णय लेने में सक्षम हो सकें। AI एआई प्रक्रिया को तेज और स्मार्ट बनाकर निर्णय लेने की सुविधा प्रदान करता है।
उदाहरण : जब हम कोई चीज गूगल पे सर्च करते है तो हमे 1 ही सवाल का बहुत सारा जवाब देखने को मिल जाते है और हम कभी-कभी कन्फ्यूज्ड हो जाते है लेकिन AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ) हमे उस सर्च का बेस्ट रिजल्ट दिखा देता है जिससे चीजों को समझने और पढ़ने में आसानी होती है , निचे दिए वीडियो के माध्यम से आप इसे और भी आसानी से समझ सकते है, आपकी जानकरी के लिए बता दें कि Facebook, WhatsApp और Instagram ये सभी मेटा के ही प्रोडक्ट है.
WhatsApp पर Meta AI के साथ चैट करने के लिए स्टेप-बाय- स्टेप गाइड
यदि Meta AI का फीचर आपके क्षेत्र और WhatsApp में उपलब्ध है, तो आप Meta के AI बॉट के साथ चैट शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें।
स्टेप 2: अपनी चैट स्क्रीन से, न्यू चैट पर टैप करें, यहाँ आपको ‘Meta AI’ चैट का सिंबल दिखाई देगा उस पे क्लिक करना है.

स्टेप 3: यदि आप इसे पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो आपको नियम और शर्तें को स्वीकार करने के लिए कहा जा सकता है; उन्हें पढ़ने के बाद आपको टर्म & कंडीशन स्वीकार करना है.
स्टेप 4: एक बार जब आप यह स्टेप पूरा कर लें, तो आप नियमित बातचीत की तरह अपने प्रॉम्प्ट या प्रश्न लिखना शुरू कर सकते हैं। जैसे ही आप सवाल करेंगे बैकेंड से आपके लिए Meta AI बेस्ट जवाब आपके स्क्रीन पे दिखा देगा, जिसे आप किसी को भी शेयर कर सकते है.
How to use meta ai :
Meta AI आपको अपनी रुचियों और शौक पर चर्चा करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है और विभिन्न विषयों पर सही और सटीक जानकारी चुटकियों में मिल जाता है.
मेटा Ai फीचर नहीं आ रहा है तो क्या करे: Meta AI Feature Nahi aa Raha Hai to Kya Kare
इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं सबसे पहले आपको अपने सोशल मीडिया App ( व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक ) को अपडेट करना होगा , अगर यूजर्स के पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन नहीं होगा तो उन्हें यह फीचर नहीं मिलेगा। इस लिए आपको सबसे पहले सोशल मीडिया ऐप्प को अपडेट करना होगा.
Whatssaap Se Contact kaise Kare:
इसके लिए आपको व्हाट्स ऐप्प को ओपन करके आपके दाहिने तरफ ऊपर :3 डॉट पे क्लिक करना है इसके बाद आपको हेल्प ऑप्शन को सेलेक्ट करना है , यहाँ आपको चैट बॉक्स में अपने व्हाट्स ऐप्प से रिलेटेड जो प्रॉब्लम हो आप चैट या ईमेल के माध्यम से हल कर सकते है. Click Link
Also Read : आपके जरुरत की पोस्ट
- HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare – HDFC बैंक में ऑनलाइन शिकायत घर बैठे करें
- Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare ?
- Subhadra Yojana 2025 : महिलाओं को मिलेंगे 50,000 रुपये,अप्लाई कैसे होगा पूरी जानकारी यहाँ देखे
- HDFC Credit Ko Close Kaise Kare | HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई