Punjab National Bank NPCI Link Online : नमस्कार दोस्तों अगर आप PNB बैंक में NPCI DBT Link करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपको समर्पित है, इस आर्टिकल में आपको PNB बैंक में NPCI DBT लिंक कैसे करना है डिटेल्स के साथ बताया गया है, आपको बता दू अगर आप किसी भी सरकारी योजना या सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो आपका बैंक NPCI /DBT LINK जरूर होना चाहिए ताकि आप बिना किसी रुकावट के सरकारी योजना /सब्सिडी का लाभ ले सके.
आज इस आर्टिकल में घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से बिना बैंक के चक्कर काटे PNB NPCI बैंक लिंक ऑनलाइन कैसे होगा डिटेल्स के साथ बताने वाला हूँ,
पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े.
Table of Contents
PNB Bank NPCI DBT Link Overview :
Article Name | Punjab National Bank NPCI Link Online |
Mode of Linking NPCI DBT Link | Online |
NPCI Offical Website Link | Click Link |
NPCI Bank Status Link | Click link |
PNB NPCI Link Online | Click Link |
PNB Bank Aadhar Link Jaruri hai Kya ?
हां, बैंक खाते को NPCI से लिंक करना ज़रूरी है. ऐसा करने से कई फ़ायदे मिलते हैं, जैसे कि आपका बैंकिंग लेनदेन सुरछित रहता है और आपके अकाउंट में बार -बार REKYC नहीं करनी पड़ती, और सबसे महत्वपूर्ण अगर आप किसी सरकारी योजना या सब्सिडी का लाभ लेना चाहते तो आपका बैंक NPCI से लिंक होना बहुत जरुरी है तभी आप बिना किसी रुकावट के सरकारी योजना का लाभ ले सकते है, भले आपके पास एक से अधिक अकाउंट हो लेकिन NPCI बैंक लिंक करने से ये सुनिश्चित होता की आप NPCI लिंक बैंक खाते में सरकारी योजना / सब्सिडी का पैसा लेना चाहते है,और बिना किसी बिचौलिया के पैसा सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जाता है.

NPCI Status Check Online :
NPCI DBT लिंक स्टेटस जानने के लिए आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा.
- सबसे पहले आपको NPCI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Consumer ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अब आप Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) ऑप्शन पर क्लिक करें,

- अब यहां आपको Get Aadhaar Mapped Status पर क्लिक करें.
- यह अपना कम्प्लीट आधार नंबर दर्ज करना होगा,
- इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड भरना होगा और आपको चेक स्टेटस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP प्राप्त होगा, उस ओटीपी को दर्ज करें और सबमिट करे.
- अब यहाँ आपको Aadhar Sedding Bank Status डिस्प्ले हो जायेगा ,

इस तरह से आसानी से आप घर बैठे बैंक में NPCI DBT एक्टिव है या नहीं पता कर सकते है.
अगर आपका बैंक NPCI DBT Inactive है तो आप निचे दिए प्रोसेस से घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के जरिये आसानी से NPCI DBT Link कर सकते है उसके लिए आपको बैंक में जाने की जरुरत नहीं.
Npci Link to Bank Account Online Kaise Kare
NPCI बैंक लिंक करना बहुत आसान है आप निचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करके NPCI BANK LINK कर सकते है, तो चलिए सीखते है.
- सबसे पहले आपको NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर आना है
- अब आपको NPCI की Offical वेबसाइट पे आने के बाद कंस्यूमर वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है.

- आप आपको कंस्यूमर वाले ऑप्शन में Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पे क्लिक कर देना है.
- अब आपको Request For Aadhar Sedding ऑनलाइन फॉर्म दिखाई देगा.

- इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर भरना है.
- इसके बाद आपको इसके बाद आपको Request For Aadhar Sedding का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
- अब आपको NPCI बैंक लिस्ट में से अपने बैंक को सेलेक्ट कर लेना है.
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर & Confirm बैंक अकाउंट नंबर भर लेना है.
- इसके बाद आपको आधार Sedding Type Option में Fresh Sedding का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है.
- अब आपको निचे Term &Conditions को पढ़ कर CAPCHA कोड भरके Proceed वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है
- अब आपको वापस Term & Conditions पढ़ लेना है और निचे दिए 2 चेक बॉक्स को टिक करके Agree & Continue पे क्लिक कर देना है.
- अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल पे OTP आएगा उस OTP को भरके सबमिट पे क्लिक कर देना है.
- सबमिट करने के बाद अगर बैंक से डिटेल्स मैच हुआ तो आपका NPCI Bank Aadhar link हो जायेगा और आपको स्टेटस Sucess दिखेगा.

इस तरीके से आप आसानी से घर बैठे NPCI DBT लिंक बैंक अकाउंट से कर सकते है.
आशा करता हु ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों और फॅमिली में भी शेयर करे ताकि उन तक भी ये जानकारी पहुंच सके.
जरुरी सुचना – आधार एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, आधार OTP किसी को भी शेयर ना करे.
आपके काम की खबर :
- HDFC Bank Me Online Complaint Kaise Kare – HDFC बैंक में ऑनलाइन शिकायत घर बैठे करें
- Sbi Metro Card Kyc Online Kaise Kare ?
- Subhadra Yojana 2025 : महिलाओं को मिलेंगे 50,000 रुपये,अप्लाई कैसे होगा पूरी जानकारी यहाँ देखे
- HDFC Credit Ko Close Kaise Kare | HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?
- Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई