Voter id kaise banaye 2025: घर बैठे बन जाएगा वोटर कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Voter id kaise banaye 2025

Voter id kaise banaye 2025 : जैसा की आप सभी जानते है मतदाता को अपना अमूल्य मत देने के लिए वोटर id कार्ड की जरुरत होती है, वोटर ID एक मतदाता पहचान पत्र के रूप में होती है,अगर आपने अभी तक अपना वोटर ID कार्ड नहीं बनवाया है तो ये आर्टिकल आपको समर्पित है, इस आर्टिकल में आपको घर बैठे बिना किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर काटे मोबाइल से नया वोटर ईद कैसे अप्लाई करना है और वोटर ईद अप्लाई करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ बताया है अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े.

वोटर आईडी कार्ड क्या है?

Voter id Card : वोटर आईडी कार्ड, जिसे मतदाता पहचान पत्र भी कहा जाता है, जो भारतीय नागरिकों को उनके मतदान अधिकार का प्रमाण देने वाला एक मात्रा दस्तावेज है। यह कार्ड सिर्फ निर्वाचन आयोग द्वारा ही जारी किया जाता है, और इसका उपयोग चुनावों में मतदान के लिए,पहचान के प्रमाण के रूप में, और अन्य सरकारी या प्राइवेट कार्यों के लिए किया जाता है।

वोटर आईडी कार्ड के लिए पात्रता

आपको वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना चाहिए जैसे..

  • आयु: भारत में मतदान के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • नागरिकता: केवल भारतीय नागरिकों को वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने का अधिकार है।
  • स्थायी निवास: आपको उस राज्य या क्षेत्र के निवासी होना चाहिए जरुरी है, जहां आप वोट डालने की योजना बना रहे हैं।क्यो की जब तक आपका नाम उस क्षेत्र के वोटर लिस्ट में नहीं होगा तब तक आप मतदान नहीं कर सकते.

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Voter id kaise banaye 2025 : वोटर आईडी कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। ये दस्तावेज़ आपकी पहचान और निवास को प्रमाणित करते हैं जिससे बिना किसी रुकावट के आपका वोटर कार्ड बन सके ।

निचे निम्नलिखित दस्तावेज़ों की सूची है:

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , सरकारी पहचान पत्र आदि ।
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड , पासपोर्ट , बिजली बिल, पानी बिल, राशन कार्ड,
  • आयु प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड ,स्कूल प्रमाण पत्र ,आदि।

वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

Voter id kaise banaye 2025 : वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत सरल है।आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:

  • ऑनलाइन प्रक्रिया और ऑफलाइन प्रक्रिया ,आपको बता दू ऑनलाइन प्रक्रिया में आपके एप्लीकेशन की प्रक्रिया में तेजी होती है, और बिना किसी बिचौलिया के आपका फॉर्म भारत निर्वाचन आयोग के पास मिल जाता है, जिससे आपका Voter ID कार्ड डॉक्युमेंट वेरिफकशन के बाद जल्दी बना जाता है.
  • ऑफलाइन की प्रक्रिया में आपका फॉर्म वाया – वाया निर्वाचन आयोग ऑफिस पहुँचता है जिससे आवेदन की प्रक्रिया में देरी होती, और आपका वोटर id कार्ड देरी से बनता है, इस लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन प्रोसेस मन जाता है

1- वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करे

ऑनलाइन वोटर ID अप्लाई करने के निचे दिए हुए प्रोसेस को आपको फॉलो करना पड़ेगा.

  • सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Voter id official website Link https://voterportal.eci.gov.in/
  • वेबसाइटपर आपको सबसे पहले Sign- up करना होगा
  • Sign- up करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर , ईमेल ID , नाम और पासवर्ड कैप्चा कोड भरके आपको Id क्रिएट करना होगा.
  • Login id Create के बाद आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल और पासवर्ड + OTP भरके लॉगिन कर लेना है
Naya Voter Id Kaise banaye
  • यहाँ डैशबोर्ड पर आपको Forms वाले ऑप्शन में Fill Form 6 पर क्लिक करके फॉर्म ओपन कर लेना है.
Voter Id kaise banaye Online
  • यहाँ अब आपको Option A : में अपना राज्य जिला सेलेक्ट करना होगा
  • Option B : में पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम और अपनी White Background वाली फोटो अपलोड करना होगा.
  • Option C : में आपको Relatives जैसे पिता का नाम , माता का नाम या हस्बैंड, आप अपने हिसाब से ऑप्शन को सेलेक्ट करके आपको डिटेल्स को भर लेना है.
  • Option D : में आपको अपना Contact Details ( Mobile number Email Id ) भर लेना होगा
  • Option E : Aadhaar डिटेल्स भरना पड़ेगा.
  • Option F : आपको अपना Gender सेलेक्ट करा लेना होगा.
  • Option G : आपको अपना Date of Birth डिटेल्स भर लेना होगा.
  • आपको Self attested copy of document supporting age proof attached करना होगा जैसे पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर Id ,( File Size limit 2MB,.jpg,.png,.pdf)
  • Option H : अब आपको अपना फुल एड्रेस और पिनकोड भरके सेल्फ अटेस्टेड एड्रेस प्रूफ अपलोड करके NEXT क्लिक करना होगा.
  • Option I : इस ऑप्शन में आपको कोई डिसेबिलिटी हो तो उसे डिक्लेअर कर सकते है, वरना ये ऑप्शन ऑप्शनल है इसको नहीं भी भरेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है.
  • Option J : इस ऑप्शन में आपके फॅमिली मेंबर का आलरेडी उसी एड्रेस पे वोटर ID अगर बना है तो उनका वोटर ID नंबर और उनका आपके साथ में क्या रिलेशन है डिक्लेअर करना होगा.
  • Option K : अब आपको फॉर्म 6 के भरे हुए डिटेल्स को पूरा वेरीफाई करके डिक्लेरेशन वाले ऑप्शन में Village/Town */State/UT */ डिस्ट्रिक्ट Place / Date जैसे डिटेल्स को भरना होगा.
  • Option L : कॅप्टचा कोड भरकर आपको फॉर्म को preview करके देख लेना होगा ताकि फॉर्म सबमिट करने से पहले फॉर्म के डिटेल को सुधारा जा सके.
  • अब आपको फॉर्म को Preview और Submit वाले ऑप्शन पे क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है.
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक Refrance नंबर Generate होता है उसको नोट कर लेना है और फॉर्म की PDF कॉपी को निचे डाउनलोड वाले ऑप्शन पे क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.

2- वोटर आईडी कार्ड ऑफलाइन अप्लाई ऐसे करे

Voter id kaise banaye 2025 : यदि आप ऑफलाइन प्रकिया के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहते है, तो आप अपने नजदीकी प्राथमिक विद्यालय या सरकारी ब्लॉक एक Id प्रूफ और एक एड्रेस प्रूफ और एक वाइट बैकग्रॉउंड फोटो के साथ बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से मिलना होगा, BLO के माध्यम से आप नया वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है |

आवेदन करने के लिए आपको भारत निर्वाचन आयोग का फॉर्म नं. 6 पूछे गए पूरी जानकारी को भरकर फॉर्म के साथ एक ID proof और एक एड्रेस प्रूफ और अटैच्ड करके फॉर्म को जमा कर दे , याद रहे फॉर्म जमा करने से पहले फॉर्म का ज़ेरॉक्स कॉपी निकल कर acknowledge स्टाम्प जरूर करा ले जिससे आपके फॉर्म प्रक्रिया में देरी का कारन वापस एकनॉलेज फॉर्म को दिखा कर पता कर सकते है

यहाँ आपको बता दें की यह पूरा प्रोसेस भारत सरकार द्वारा बिल्कुल १०० % फ्री है और यदि इसके बदले BLO पैसे की मांग करता है तो नीचे दिए गए टोलफ्री नंबर पर कॉल करके BLO की शिकायत कर सकते है | Toll Free Number- 1950

Voter Id एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के आप अपने स्थानीय चुनाव कार्यालय या मतदाता सेवा केंद्र में जाकर भी अपनी वोटर आईडी एप्लीकेशन स्टेटस की स्थिति जान सकते हैं।

Voter Id Card एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें

आप अपने वोटर आईडी एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं:

  • सबसे पहले राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल पर जाएं। Click Link
  • यहाँ आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर और Password भरके लॉगिन कर लेना है
  • आप जैसे लॉगिन करेंगे आपके दाहिने तरफ ऊपर डैशबोर्ड पर Service Option में ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पे क्लिक कर देना है.
  • यहाँ आपको Reference Number और आपका State सेलेक्ट करके सबमिट ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.
  • यहाँ आपको वोटर Id का एप्लीकेशन स्टेटस डिस्प्ले हो जायेगा उदहारण के लिए निचे देखे.

Voter id Complaint Online Kaise Kare

वोटर Id में किसी भी समस्या को लेकर आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते है

  • बसे पहले राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल पर जाएं। Click Link
  • यहाँ आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर और Password भरके लॉगिन कर लेना है
  • आप जैसे लॉगिन करेंगे आपके दाहिने तरफ ऊपर डैशबोर्ड पर Register Complaint ऑप्शन पे क्लिक कर देना है.
  • यहाँ आपको एक ऑनलाइन कंप्लेंट फॉर्म दिखाए देगा फॉर्म में पूछे गए जानकारी और आपको वोटर Id को लेकर क्या समस्या है पूरी जानकरी प्रूफ के साथ भरके सबमिट कर दीजिये
  • कंप्लेंट रजिस्टर होने के बाद आपके फ़ोन पे कंप्लेंट नंबर प्राप्त होगा, उस कंप्लेंट ट्रैकिंग नंबर के माध्यम से आप अपने ऑनलाइन कंप्लेंट को ट्रैक कर सकते है
  • कंप्लेंट रजिस्टर होने के कुछ ही दिन में आपके वोटर id के समस्या का समाधान कर दिया जायेगा

अगर आपके वोटर id समस्या को 10 दिन में समाधान नहीं किया गया तो आप निचे दिए पते पे लिखित कंप्लेंट कर सकते है और साथ हे CEO को ईमेल के माध्यम से कंप्लेंट कर सकते है जिससे आपके कंप्लेंट जल्दी सुनी जाएगी.

Postal Address : Election Commission Of India, Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001

Toll Free number : 1950 (Toll-free Number)

Voter Id Complaint Email Id : complaints@eci.gov.in

Election Commission Of India Ceo Email Id : ceo@eci.gov.in

Chief Election Commissioner Email Id : cec@eci.gov.in

Election Commissioner Eamil Id : ecgk@eci.gov.in

Officail Link : Click Click

निष्कर्ष:

इस लेख में आपको घर बैठे वोटर ID कैसे अप्लाई करना है पूरी जानकारी प्रदान की हैं, उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा आप इस पोस्ट के माध्यम और भी लोगो का मदद कर सकते है आप इस पोस्ट को निचे दिए सोशल मीडिया आइकॉन में क्लिक करके पोस्ट को अपने दोस्तों या रिस्तेदारो को शेयर कर सकते है,

याद रहे किसी भी लिंक पे अपनी पर्सनल जानकरी दर्ज़ करने से पहले उस वेबसाइट के डोमेन नाम के जरूर वेरीफाई करे जय हिन्द जय भारत ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *