Bajaj CNG Bike On Road Price : बजाज सीएनजी बाइक फुल डिटेल्स 2024

bajaj cng bike full details hindi

Bajaj Freedom 125 CNG bike launched in India : बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है. यह एक पॉपुलर और प्रभावी मोटरसाइकिल है जो भारतीय कम्पनी बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल को महाराष्ट्र के पुणे में 5 जुलाई 2024 को कंपनी के MD राजीव बजाज और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा लॉन्च किया गया. इसमें ड्यूल फ्यूल सिस्टम है 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 Kg का CNG टैंक दिया है.

बाइक राइडर हैंडल में लगे एक स्विच से तय कर सकते हैं कि उनको बाइक CNG में चलानी है या पेट्रोल में, बजाज कंपनी का दावा है कि दोनों फ्यूल को मिलाकर बाइक 300+ Km चलेगी. इस आर्टिकल में आपको बजाज CNG बाइक (Bajaj CNG Bike ) के बारे में कम्प्लीट इनफार्मेशन बताये गए है ,पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Bajaj CNG Bike Highlights Review : विशेष विवरण

Bike Name Bajaj Freedom 125 CNG
Manufacturing CompanyBajaj Auto Limited 
Bike VariantNG04 Disc LED, NG04 Drum LED, NG04 Drum
Engine Type4 Stroke, Air cooled
Max Power9.5 Ps @8000 RPM
Max Torque9.7 Nm @5000 RPM
Fuel TypePetrol / CNG
Petrol Capacity2L (Limp home)
CNG Capacity12.5 L / 2 kg
Max Speed CNG / Petrol 90.5 km/h / 93.4 km/h (Petrol)
Ex Showroom Price Starting from₹ 95,000 to 1,10,000 ( Depend On City /State, Disscount)
Online Enquire NowClick Link

बजाज फ्रीडम 125 की वैरिएंट-वार मूल्य सूची इस प्रकार है:

बजाज फ्रीडम 125 वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)
एनजी04 ड्रम (Freedom 125 NG04 Drum)95,000 रुपये
एनजी04 ड्रम एलईडी ( Freedom 125 NG04 Drum LED) 1,05,000 रुपये
एनजी04 डिस्क एलईडी (Freedom 125 NG04 Disc LED)1,10,000 रुपये
Note – बाइक प्राइस डिसस्कॉउंट ,स्टेट ,सिटी , बैंक ऑफर पे चेंज हो सकते है:

Bajaj CNG Bike Full Details : बजाज सीएनजी बाइक की पूरी जानकारी:

कंपनी का मानना है बजाज फ्रीडम CNG बाइक के साथ, बाइक राइडर्स अपनी परिचालन लागत को लगभग 50% तक कम कर सकते हैं, जिससे आपको काफी बचत हो सकती है। बाइक की सीट को सबसे लंबी सीट और मोनो-लिंक्ड प्रकार का सस्पेंशन बेहतर आरामदेह बनाया गया है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल ओडोमीटर के साथ मोटरसाइकिल में 2-लीटर का सहायक पेट्रोल टैंक भी है ताकि आप चलते-फिरते CNG से पेट्रोल फ्यूल में आसानी से स्विच कर सकते है.

Bajaj CNG Bike Variant Wise Features & Specifications : बजाज फ्रीडम CNG वैरिएंट वाइज फीचर्स डिटेल्स :

Bajaj Freedom 125 NG04 DrumBajaj Freedom 125 NG04 Drum LedBajaj Freedom 125 NG04 Disc LED
Engine– 124.58 cc _ Max Power9.5 Ps @ 8000 (CNG)Engine– 124.58 cc _ Max Power 9.7 Ps @ 5000 (CNG)Engine– 124.58 cc _ Max Power 9.7 Ps @ 5000 (CNG)
Brake Front – 130 Drum Brake Front – 130 Drum Brake Front – 240 Drum
Brake Rear – Φ110 Drum – CBSBrake Rear – 130 Drum – CBSBrake Rear – 130 Drum – CBS
Tyre Front – 80/90-17 (TL)Tyre Front – 90/80-17 (TL)Tyre Front – 90/80-17 (TL)
Tyre Rear – 80/100-16 (TL)Tyre Rear – 120/70-16 (TL)Tyre Rear – 120/70-16 (TL)
Rider Seat Height (mm) – 825Rider Seat Height (mm) – 825Rider Seat Height (mm) – 825
HeadlampBulbHeadlamp LEDHeadlamp LED
ConnectivitySmall LCD without ConnectivityConnectivity – Small LCD without ConnectivityConnectivity Fully digital speedometer with bluetooth connectivity
CNG capacity – 12.5 L ( 2KG ) CNG capacity – 12.5 L ( 2KG ) CNG capacity – 12.5 L ( 2KG )
Petrol capacity – 2 LTR (Limp home)Petrol capacity – 2 LTR (Limp home)Petrol capacity – 2 LTR (Limp home)
Belly pan – Sheet metal onlyBelly pan – Plastic + steel metalBelly pan – Plastic + steel metal
Tank Cover Flap – NOTank Cover Flap – YESTank Cover Flap – YES
Colours-Ebony Black, Cyber White, Racing Red, Pewter Grey,Caribbean BlueColours– Ebony Black, Cyber White, Racing Red, Pewter Grey,Caribbean BlueColours – Ebony Black, Cyber White, Racing Red, Pewter Grey,Caribbean Blue

Bajaj CNG Bike Safety Features Kya Hai : बाइक सेफ्टी फीचर्स क्या है

  • बाइक का CNG टैंक सीट के निचे दिया गया है इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक्स्ट्रा Protective Trellis फ्रेम With tank shields को लगाया है
  • इस बाइक में PESO सर्टिफाइड CNG सिलिंडर को लगया गया है.
  • बाइक में जंक और डस्ट प्रोटेक्टेड के लिए कंपनी ने Fork Sleeves (Strong front look, protection from dust and muck) प्रोटेक्टर को लगाया है. जिससे बाइक में जंग और डस्ट से रोकथाम मिलेगी

How to Book Bajaj CNG Bike Online : CNG बाइक बुकिंग कैसे करे.

बजाज फ्रीडम 125 बाइक ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको बजाज के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन पूछताछ रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा, फॉर्म में आपको अपना बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल id , मोबाइल नंबर , पिनकोड , स्टेट और जरुरी जानकारी भरनी होगी, इसके बाद आपको अपने पिनकोड के हिसाब से आपको डीलर /शोरूम सेलेक्ट करना होगा जानकारी भरने के बाद आपको मोबाइल पे आये OTP को फॉर्म में दर्ज करके फॉर्म को सबमिट कर देना है,

इसके बाद आपको आपके नजदीकी बजाज शोरूम से सेल्स मैन का कॉल आयेगा वो आपको बाइक के डिटेल्स के बारे में समझायेंगे और आपसे बाइक ऑन रोड कीमत /Qutation शेयर करेंगे, आपको डिटेल्स और फीचर पसंद आया तो आप बजाज ऑटो शोरूम विजिट करके बाइक की टेस्ट ड्राइव ले सकते है, इसके लिए आपसे कंपनी या शोरूम के तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जाता.

टेस्ट ड्राइव लेने के बाद आप बाइक लेना चाहे तो आपको पैन कार्ड , आधार कार्ड , और आपको बाइक प्राइस का कॅश या लोन पेमेंट करना होगा, पेमेंट होने के बाद आपको बाइक डिलीवरी डेट एंड टाइम बताया जायेगा, उस दिन आकर बाकि के पेपर वर्क करके बाइक डिलीवरी ले सकते है.

Freedom 125 NG04 Disc LED Online Booking LInkClick Link

FAQ:

Q- Bajaj CNG Bike Name

Ans – Bajaj Freedom 125 CNG Bike

Q- Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launch Date

Ans –Bajaj CNG Bike Launch in India _ date of 5 July 2024

Q – Bajaj Freedom 125 CNG Bike Tank Capacity

Ans – Fuel Tank of CNG – 2 kg + Petrol – 2 Ltr

Q- Bajaj CNG bike mileage

Ans – 102km/kg

Q – How do I switch to petrol mode?

Ans – Simply press the switch on the left handlebar to alternate between petrol and CNG modes as par Choice.

Q – How to Book Bajaj CNG Bike Online

Ans – Go to the bajaj auto official website or Click Link

Bajaj Auto Complaint / Contact :

Tollfree No : +91 7219821111

Email ID : customerservice@bajajauto.co.in

Website Link : https://www.bajajauto.com

मुझे आशा है कि यह जानकारी आपकी मदद करेगी ! हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो निचे दिए अपने पसंद सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके इस आर्टिकल को शेयर करे सकते है, किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमे कमेंट या ईमेल कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *